कॉन्स्टेबल की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत:पुलिस लाइन ग्राउंड में गश खाकर गिरे, बहन को फोन करके बुलाया
बारां में पुलिस लाइन में तैनात 29 वर्षीय कॉन्स्टेबल हार्ट अटैक से मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। ग्राउंड में गश खाकर गिर गए। उनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना रविवार सुबह 11 बजे की है। डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली थाने के ASI बनवारीलाल ने बताया कि भवरगढ़ थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी धनराज सहरिया (29) पुत्र जोगेंद्र सहरिया बारां पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। रविवार को सुबह ड्यूटी के दौरान ग्राउंड की तरफ गए थे, वहीं गश खाकर गिर गए। धनराज ने सदर थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात अपनी चचेरी बहन मंजू को फोन करके तबीयत बिगड़ने की सूचना दी। मंजू तुरंत पुलिस लाइन पहुंची। वहां मौजूद अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ प्रिया हॉस्पिटल लेकर गई। इलाज के दौरान कॉन्स्टेबल धनराज सहरिया की मौत हो गई। साल 2017 में हुए थे भर्ती धनराज साल 2017 में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। उनके परिवार में मां, पत्नी और 2 बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलने पर बारां पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश चौधरी भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डॉक्टर बोले— हार्ट अटैक से हुई मौत प्रिया हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ. नरेंद्र शाक्यवाल ने बताया कि कॉन्स्टेबल धनराज को लेकर आए पुलिस कर्मियों ने बताया था कि उन्हें ग्राउंड पर अचानक सीने में दर्द होने लगा और वे गश खाकर गिर गए। उन्हें अचेतावस्था में हॉस्पिटल लाया गया था। काफी देर सीपीआर देने के बाद भी उनकी धड़कन प्रॉपर नहीं चल पा रही थी। कुछ देर बाद हार्ट ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। लक्षणों के अनुसार प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हुई है। .... हार्ट अटैक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. 14 साल की स्टूडेंट की नहाते हुए हार्टअटैक से मौत:बाथरूम का गेट खटखटाता रहा परिवार, अंदर बेसुध मिली छात्रा बूंदी में एक 14 साल की स्कूल स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई। बाथरूम में नहाते समय छात्रा को साइलेंट अटैक आया था। इसके बाद वो अंदर ही बेसुध होकर गिर गई। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। इसलिए हार्टअटैक की संभावना जताई गई। (पढ़ें पूरी खबर) 2. अलवर में 20 साल के युवक की हार्ट-अटैक से मौत:पश्चिम बंगाल से अलवर आकर कैफे पर नौकरी कर रहा था, अचानक तबीयत बिगड़ी अलवर के एक कैफे में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गांव पति राजपुर बेलगाछी के परमेश्वर सरकार (20) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. पदयात्रा पर पूर्व पार्षद के पति को आया हार्ट अटैक:थकान हुई तो आराम करने रुके थे; 1 घंटे पहले भाई से शूज मंगवाए थे झुंझुनूं में पदयात्रा पर निकले पूर्व पार्षद पति को हार्ट अटैक आ गया। वे बस स्टैंड पर आराम करने रुके थे और बैठे-बैठे गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से करीब 1 घंटे पहले उनका छोटा भाई उन्हें नए शूज भी देकर गया था। (पढ़ें पूरी खबर) 4. भागवत कथा सुनते हुए स्काई किंग कंपनी के मालिक का निधन:सीने में दर्द के बाद बेहोश हुए, आयोजन के लिए कोलकाता से आया था परिवार देश की प्रसिद्ध कूरियर सर्विस कंपनी स्काई किंग के मालिक अरविंद बियाणी (68) का निधन हो गया। सीकर के फतेहपुर में बुधवार को भागवत कथा के परीक्षित मोक्ष प्रसंग के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। परिजन उनको कस्बे के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें)