श्रीनाथजी मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं:खाटूश्यामजी में दर्शनों के लिए लगी लंबी कतारें; सरिस्का में कल नहीं होगी सफारी
नए साल का जश्न मनाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (परिवार सहित) सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर पहुंच गए हैं। यहां के पांच सितारा होटल शेर बाग में गांधी परिवार के 4 दिन रुकने का कार्यक्रम है। उधर, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर सहित तमाम शहरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं। होटल, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर में आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है। जयपुर, जैसलमेर सहित कई बड़े शहरों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। 1.नाथद्वारा में रोजाना आ रहे 30 हजार श्रद्धालु, होटल-धर्मशालाएं फुल नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए नाथद्वारा में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। रोजाना 25 से 30 हजार श्रद्धालु श्रीनाथजी के दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं में राजभोग झांकी के दर्शन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह झांकी लगभग एक घंटे तक खुली रहती है। पूरी खबर पढ़ें... 2. जैसलमेर बना न्यू ईयर सेलिब्रेशन का सबसे हॉट डेस्टिनेशन जैसलमेर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हॉट डेस्टिनेशन बन चुका है। रेत के टीलों पर जश्न, शहर की सड़कों पर अलर्ट प्रशासन और हर मोड़ पर उत्साह... नए साल से पहले जैसलमेर पूरी तरह उत्सव मोड में आ चुका है। होटल-रिसॉर्ट फुल हैं और पर्यटन कारोबार में करोड़ों के टर्नओवर की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ें... 3. जयपुर में जंतर-मंतर,आमेर महल में लगी भीड़ जयपुर में नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। शहर के जंतर-मंतर, आमेर महल, हवामहल समेत सभी पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ रही। शहर में जाम के हालात बन गए। भीड़ को देखते हुए शहर में पुलिस तैनात की गई है। नए साल पर पहुंचे टूरिस्ट से जुड़ी अन्य तस्वीरें... पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग देखिए...
न्यू ईयर-2026 के स्वागत के लिए जयपुर समेत प्रदेशभर के टूरिस्ट्स स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जयपुर में मंगलवार सुबह से ही पर्यटक स्थल सैलानियों से आबाद नजर आ रहे हैं। वहीं शहर के होटल, रिसोर्ट और गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। जयपुर में सुबह से ही आमेर महल, हवा महल, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, नाहरगढ़ दुर्ग और जंतर-मंतर स्मारक में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। नववर्ष की पूर्व संध्या और नववर्ष के अवसर पर जयपुर शहर में शांति, सुरक्षा एवं बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट में सोमवार को होटल, रेस्टोरेंट और बार संचालकों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने की, जबकि एसीपी लॉ एंड ऑर्डर राजीव पचार भी उपस्थित रहे। बैठक में राहुल प्रकाश ने होटल एवं बार संचालकों को महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखें जाएं और महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही डीजे व माइक का उपयोग नियमानुसार करने, हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध की सख्ती से पालना कराने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। “ड्रिंक एंड ड्राइव” न केवल ड्राइवर, बल्कि अन्य नागरिकों के जीवन के लिए भी खतरा बनता है। ऐसे में पुलिस के साथ-साथ होटल, रेस्टोरेंट और बार संचालकों की भी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर सक्रिय भूमिका निभाएं। इसी क्रम में निर्णय लिया गया कि जयपुर शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट एवं बार अपने मेहमानों को बिल के साथ 3×3 इंच आकार की गुलाबी स्लिप प्रदान करेंगे, जिस पर स्पष्ट रूप से “शराब पीकर वाहन न चलाएं” का संदेश लिखा होगा। इसके अलावा प्रतिष्ठानों के अंदर और बाहर चार-चार 2×2.5 फीट आकार के गुलाबी पोस्टर लगाए जाएंगे, जिनमें से कम से कम एक पोस्टर प्रसाधन (शौचालय) क्षेत्र में लगाया जाना अनिवार्य होगा। प्रत्येक थानाधिकारी अपने क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट और बार के प्रबंधकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर 30 दिसंबर तक स्लिप व पोस्टर स्वैच्छिक रूप से छपवाने व चस्पा कराने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही, प्रत्येक होटल, रेस्टोरेंट और बार के लिए एक कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल को नोडल पुलिस अधिकारी नामित किया जाएगा, जो होटल प्रबंधन के साथ समन्वय कर इस व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सतत निगरानी सुनिश्चित करेगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस पहल का उद्देश्य नववर्ष के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, यातायात सुरक्षा को मजबूत करना और जयपुर शहर में शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण बनाए रखना है। जैसलमेर में रिकॉर्ड पर्यटक आए जैसलमेर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हॉट डेस्टिनेशन बन चुका है। रेत के टीलों पर जश्न, शहर की सड़कों पर अलर्ट प्रशासन और हर मोड़ पर उत्साह नए साल से पहले जैसलमेर पूरी तरह उत्सव मोड में आ चुका है। देसी-विदेशी पर्यटकों के रिकॉर्ड आगमन से स्वर्णनगरी ने बीते कई सालों के आंकड़े तोड़ दिए हैं। सम के मखमली धोरों से लेकर किले और बाजारों तक सैलानियों की भीड़ उमड़ी है, तो वहीं बढ़ते दबाव को देखते हुए ट्रैफिक रूट बदले गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सितारों की मौजूदगी ने स्वर्णनगरी में ग्लैमर घोल दिया है। होटल-रिसॉर्ट्स फुल हैं और पर्यटन कारोबार में करोड़ों के टर्नओवर की उम्मीद जताई जा रही है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन में दो दिन होंगे कई प्रोग्राम पाली में सैलानियों के लिए 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लोकल कलाकारों के कार्यक्रम, कालबेलिया डांस और पारंपरिक गीत आयोजित किए जा रहे हैं। बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियों की पसंदीदा जगह बन चुके जवाई में होम स्टे का चलन भी बढ़ा है। लेपर्ड सफारी के साथ ऑफ रोडिंग का अनुभव और ग्रामीण संस्कृति देखने के लिए पर्यटक विशेष तौर पर यहां आते हैं। जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में करीब 50 लेपर्ड हैं, जो सेणा, पैरवा, बिसलपुर, जीवदा, दूदनी और आसपास के गांवों की पहाड़ियों में देखे जा सकते हैं। देखिए प्रदेशभर के फोटोज... ये खबर भी पढ़िए जयपुर घूमना महंगा हुआ, आमेर महल की टिकट दरें बढ़ी:उदयपुर में होटल का किराया 4 गुना तक बढ़ा, जैसलमेर फोर्ट में पैर रखने की जगह नहीं नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट राजस्थान पहुंच रहे हैं। सोमवार को जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और खाटूश्याम (सीकर) में पर्यटकों की भारी भीड़ है। (पढ़िए पूरी खबर)