नववर्ष के जश्न में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए जयपुर पुलिस ने शहरभर में पुख्ता सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं लागू कर दी हैं। आमजन से शांति से नववर्ष मनाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और किसी भी तरह के उत्पात से बचने की अपील की गई है। इसके तहत
.
पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने प्रत्येक थाना इलाके में थ्री-लेयर गश्त के निर्देश दिए गए हैं। गश्ती टीमें पूरे क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर प्रत्येक गतिविधि पर निगरानी रखेंगी। चेकिंग के लिए शहर में 45 अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी रात 1 बजे तक फील्ड में रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
ऐसा करने से बचें, नहीं तो होगी कार्रवाई: कमिश्नर
- कमिश्नर मित्तल ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने और कारों की डिक्की खोलकर म्यूजिक बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
- तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती रहेगी। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश।
- ट्रैफिक डीसीपी सुमित मेहरड़ा को निर्देश दिए कि कोई शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ मिले तो उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को लिखे।
- न्यू गेट व रामनिवास बाग चौराहे पर सिग्नल रात 2 बजे तक चलेंगे।
- गोविंददेवजी और मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर; दर्शन के लिए जाने से पहले पार्किंग और रास्ते जरूर देख लें
- नए साल पर तड़के 4 बजे ही मंदिरों में भीड़ जुटेगी। ऐसे में यातायात व्यवस्था बदली है
- चांदपोल गेट, न्यू-गेट, अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ व जोरावर सिंह गेट से परकोटे में मालवाहक वाहनों काे नो-एंट्री।
- गोविंददेवजी आने वाले वाहन भूमिगत पार्किंग चौगान स्टेडियम, जलेबी चौक, सब्जी मंडी जनता मार्केट, भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग में पार्क कर सकेंगे।
- 1 जनवरी को सुबह 5 से रात 9 बजे तक त्रिमूर्ति से जेडीए चौराहा, आरबीआई तिराहा से गणेश मंदिर के बीच तख्तेशाही रोड, धर्मसिंह सर्किल से गणेश मंदिर की तरफ वाहनों का आवागमन बंद।
- आरबीआई तिराहे की तरफ से नारायण सिंह तिराहे से त्रिमूर्ति सर्किल की तरफ यातायात दबाव बढ़ने पर नारायण सिंह तिराहा से सीधा पृथ्वीराज टी-पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- पासधारी सेवादार ग्लोब ट्रासपोर्ट कंपनी के सामने पार्क कर सकेंगे।
- सार्दुल सिंह की नाल से आतिश मार्केट, सिटी पैलेस, जलेबी चौक तक पार्किंग बंद रहेगी।
- काले हनुमानजी मंदिर व कंवर नगर की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन झूलेलाल मन्दिर के पास खाली जमीन पर पार्क कर सकेंगे, ब्रह्मपुरी की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पौंड्रिक उद्यान के सामने कर सकेंगे।
- गणगौरी बाजार, चौगान चौराहा की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन चौगान स्टेडियम में पार्क करेंगे।
- जलेबी चौक से सभी वाहनों का निकास नगर परिषद की मोरी, आतिश मार्केट से रहेगा।
- चारदीवारी में संचालित होने वाली सभी प्रकार की बसों का प्रवेश बंद रहेगा।
- गांधी सर्किल से जेडीए चौराहा की तरफ जाने वाले यातायात को दबाव बढ़ने पर गांधी सर्किल से गांधी नगर मोड़ व रॉयल्टी तिराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
- रामबाग चौराहा से जेडीए चौराहा की तरफ जाने वाले यातायात को दबाव बढ़ने पर रामबाग चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा।
- टोंक रोड पर यातायात का दबाव बढ़ने पर पृथ्वीराज टी-पॉइंट से रामबाग चौराहा की तरफ जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
- पोलो सर्किल से रामबाग की तरफ यातायात बढ़ने पर पोलो सर्किल से डायवर्ट किया जाएगा।
- अपील: जेएलएन मार्ग पर दर्शनार्थियों के दबाव को देखते हुए मानसरोवर, सांगानेर व जगतपुरा क्षेत्र से परकोटे में आवागमन करने वाले वाहन चालकों को टोंक रोड से गुजरने की अपील की है।
शराब के नशे में गाड़ी ना चलाएं, बाहर टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा मिलेंगे
- स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने होटल, क्लब और बार में पार्टी करने वालों को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगवा दिए। उन्होंने सभी जगह एक-एक पुलिसकर्मी को नोडल अफसर नियुक्त किया है, जो होटल स्टाफ के साथ जागरूक करेंगे। पार्टी के बाद होटल स्टाफ बिल के साथ एक अतिरिक्त स्लिप देगा, जिस पर लिखा होगा कि शराब पीकर वाहन ना चलाए।
- यातायात हेल्प: 1095, 0141-2577717, वाट्सएप 8764866972, 0141-2565630, 0141-2561256 नंबर जारी किए हैं।
- आपको को होटल या क्लब के बाहर टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा मिल जाएगा। पार्टी के दौरान ऐसे दोस्त या ड्राइवर को लेकर आए जो शराब का सेवन नहीं करता हो। ताकि वो आपको पार्टी के बाद सुरक्षित घर ले जा सके।
पुलिस अलर्ट; 1000 अतिरिक्त जवान तैनात होंगे
- एडिशनल कमिश्नर डॉ. राजीव पचार ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए चारों जिलों में करीब 1000 कार्मिक अतिरिक्त तैनात होंगे, जिनमें यातायात पुलिस को 300 जवान पहले ही दिए जा चुके। बाकी 4 एडिशनल डीसीपी, 6 एसीपी, 13 इंस्पेक्टर, 600 से ज्यादा एसआई, एएसआई, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल व होमगार्ड चारों जिलों को अतिरिक्त दिए जा रहे है।
- शहर में भीड़भाड़ वाले एरिया में ज्यादा तैनात किए जाएंगे, ताकि रात 12 बजे न्यू ईयर के बाद एक साथी भीड़ सड़कों पर निकले तो निगरानी रखी जा सके।
- मंदिरों में दोपहर तक रहेगी भीड़ : मोती डूंगरी गणेश मंदिर, गोविंददेवजी, गढ़ गणेश जी मंदिर, बंगाली बाबा गणेशजी, अक्षरधाम, इस्कॉन सहित सभी प्रमुख मंदिरों में दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया।
नगर निगम अलर्ट; 24 घंटे तैनात रहेगी सफाई टीम
नववर्ष पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नगर निगम ने प्रमुख पर्यटन स्थलों और बाजारों में विशेष सफाई टीमों का गठन किया है। ये परकोटा क्षेत्र सहित सभी प्रमुख पर्यटक स्थलों पर 24 घंटे तैनात रहेंगी। वहीं, जोन उपायुक्त कार्यालय में बैठने के बजाय फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।
निगम पिछले 10 दिनों से सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का महाअभियान चला रहा है। इसके तहत अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने की कार्रवाई भी लगातार जारी है। निगम ने प्रारंभिक चरण में पांच प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की है। इनमें जलमहल की पाल, अल्बर्ट हॉल, जलेब चौक (हवामहल के पास) और आमेर का किला शामिल हैं। ये मोबाइल टॉयलेट 1 जनवरी की रात तक आमजन के उपयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे, ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने जोन उपायुक्तों को सख्त निर्देश दिए हैं।