पाली | महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 1 लाख लीटर पानी का टांका निर्माण करवाया जा रहा है। यह टांका पूरा रैन वॉटर हार्वेस्टिंग से जोड़कर बनाया जा रहा है। बारिश के पानी का संचय कर स्कूलों के बच्चों के लिए पेयजल के लिए उपयोग होगा। टांके के निर्माण ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी द्वारा सर्वमंगल ग्रामीण विकास संस्थान के माध्यम से जल प्रबंधन-जल समृद्धि परियोजना के तहत करवाया जा रहा है। बुधवार को भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रजापत, देवेंद्र खिलेरी, गणपत दवे, शांतिलाल सोनी, सुरेश मंडा, दिनेश जैन, उषा कंसारा मौजूद रही।
Construction Of One Lakh Litre Drinking Water Tank Started
एक लाख लीटर पेयजल के टांके का निर्माण शुरू
पाली3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
पाली | महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 1 लाख लीटर पानी का टांका निर्माण करवाया जा रहा है। यह टांका पूरा रैन वॉटर हार्वेस्टिंग से जोड़कर बनाया जा रहा है। बारिश के पानी का संचय कर स्कूलों
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर