नए साल से पहले मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंच रहे श्रद्धालु:न्यू ईयर मनाने के लिए दर्शनार्थियों की आवाजाही बढ़ी, मंदिर ट्रस्ट ने किए आवश्यक बंदोबस्त
| Retrui News | Retrui
नए साल से पहले मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंच रहे श्रद्धालु:न्यू ईयर मनाने के लिए दर्शनार्थियों की आवाजाही बढ़ी, मंदिर ट्रस्ट ने किए आवश्यक बंदोबस्त
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
उत्तर भारत के बड़े धर्मस्थलों में प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में साल 2025 के अंतिम दिन बडी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की आस्था है कि नए साल पर आराध्यदेव बालाजी महाराज के दर्शन के साथ दिन की शुरुआत करने से पूरा साल सुखमय व्यतीत होता है। ऐसे में न्यू ईयर पर देशभर से बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम बना हुआ है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं बालाजी महाराज, भैरवबाबा, प्रेतराज सरकार, सीताराम दरबार और राधा-कृष्ण मंदिर के गर्भगृह की भव्य और सजावट की गई है। विशेष श्रृंगार व महाआरती होगी
नए साल पर स्वयंभू बालाजी दरबार का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और महाआरती होगी। मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने बताया कि महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में नववर्ष पर बालाजी महाराज को सोने का चोला चढ़ाकर विशेष श्रृंगार किया जाएगा। महाआरती के बाद बालाजी महाराज को छप्पनभोग, लड्डू, मेवा, मिश्री, फल आदि का भोग अर्पित किया जाएगा। यह रहेगा दर्शनों का शेड्यूल
ट्रस्ट सचिव ने बताया कि सुबह 5 बजे मंदिर खुलने के बाद 6 से 7 बजे तक आरती होगी। जिसके बाद 11 बजे तक दर्शन खुले रहेंगे। 11:30 से 12 बजे तक भोग उपरांत दर्शन बंद रहेंगे। इसके बाद लगातार दर्शन जारी रहेंगे। संध्या आरती के दौरान शाम 7 तक दर्शन बंद रहेंगे। रात्रि 8 बजे शयन व पट बंद होंगे। उन्होंने बताया कि नववर्ष पर भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार दर्शनों का समय भी बढाया जा सकता है। प्रशासन करेगा मॉनिटरिंग
नए साल पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते प्रशासन ने व्यवस्थाओं के बंदोबस्त किए हैं। सिकराय एसडीएम नवनीत कुमार ने बताया कि कस्बे की साफ-सफाई, 24 घंटे बिजली, अस्थाई जन सुविधा, मेडिकल इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस व चिकित्सा टीम तैनात रहेगी। व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
उत्तर भारत के बड़े धर्मस्थलों में प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में साल 2025 के अंतिम दिन बडी तादात में श्रद्धालु पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की आस्था है कि नए साल पर आराध्यदेव बालाजी महाराज के दर्शन के साथ दिन की शुरूआत करने से पूरा साल सुखमय व्यतीत होता है। ऐसे में न्यू ईयर पर देशभर से बड़ी तादात में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम बना हुआ है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। वहीं बालाजी महाराज, भैरवबाबा, प्रेतराज सरकार, सीताराम दरबार और राधा-कृष्ण मंदिर के गर्भगृह की भव्य और सजावट की गई है। जहां भगवान के दर्शन कर श्रद्धालुओं का मन हर्षित हो रहा है। विशेष श्रृंगार व महाआरती होगी
नए साल पर स्वयंभू बालाजी दरबार का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और महाआरती होगी। मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने बताया कि महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में नववर्ष पर बालाजी महाराज को सोने का चोला चढ़ाकर विशेष श्रृंगार किया जाएगा। महाआरती के बाद बालाजी महाराज को छप्पनभोग, लड्डू, मेवा, मिश्री, फल आदि का भोग अर्पित किया जाएगा। यह रहेगा दर्शनों का शेड्यूल
ट्रस्ट सचिव ने बताया कि सुबह 5 बजे मंदिर खुलने के बाद 6 से 7 बजे तक आरती होगी। जिसके बाद 11 बजे तक दर्शन खुले रहेंगे। 11:30 से 12 बजे तक भोग उपरांत दर्शन बंद रहेंगे। इसके बाद लगातार दर्शन जारी रहेंगे। संध्या आरती के दौरान शाम 7 तक दर्शन बंद रहेंगे। रात्रि 8 बजे शयन व पट बंद होंगे। उन्होंने बताया कि नववर्ष पर भीड़ बढ़ने की संभावना के चलते श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुसार दर्शनों का समय भी बढाया जा सकता है। प्रशासन करेगा मॉनिटरिंग
नए साल पर बड़ी तादात में श्रद्धालुओं की आवाजाही के चलते प्रशासन ने व्यवस्थाओं के बंदोबस्त किए हैं। सिकराय एसडीएम नवनीत कुमार ने बताया कि कस्बे की साफ-सफाई, 24 घंटे बिजली, अस्थाई जन सुविधा, मेडिकल इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस व चिकित्सा टीम तैनात रहेगी। व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और मॉनिटरिंग भी की जाएगी।