पार्टी में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या:खाने की बात को लेकर हुआ था विवाद; आरोपी गिरफ्तार
न्यू ईयर पार्टी में खाने की बात को लेकर हुए विवाद में सोलर कंपनी के कर्मचारी की हत्या कर दी गई। कंपनी के दो कर्मचारी आपस में भिड़ गए थे। एक कर्मचारी ने दूसरे के सिर में पत्थर दे मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गया। जोधपुर में इलाज के दौरान 2 जनवरी की रात उसकी मौत हो गई। मामला बाड़मेर के शिव थाना इलाके का है। शिव थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया- शिव थाना इलाके के कोटड़ा मेहरों की ढाणी गांव रिन्यू पावर प्लांट परिसर में एक जनवरी की देर रात पार्टी चल रही थी। इस दौरान खाने को लेकर झांसी (यूपी) के रहने वाला मशीन ऑपरेटर सत्येंद्र सिंह (34) बाड़मेर के आकोड़ा के रहने वाले सवाई सिंह (35) के बीच विवाद हो गया था। पहले एक कर्मचारी ने दूसरे को डंडे से मारा था सवाई सिंह ने डंडा सत्येंद्र के पैर पर दे मारा। आरोप है कि सत्येंद्र ने तैश में आकर सवाई के सिर पर पत्थर दे मारा। वह (सवाई) लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। बाकी कर्मचारियों ने किसी तरह सत्येंद्र को शांत कराया। 2 जनवरी की देर रात मौत थानाधिकारी ने बताया- घायल सवाई सिंह को शिव हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया था। जोधपुर के MDM हॉस्पिटल में एक दिन इलाज के बाद 2 जनवरी की देर रात सवाई ने दम तोड़ दिया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी युवक को डिटेन कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
खाने को लेकर सोलर प्लांट पर कार्यरत मशीन ऑपरेटर और मजदूर के बीच कहासुनी हो गई। झगड़ा होने पर ऑपरेटर ने पत्थर से हमला कर मर्डर कर दिया। घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके कोटड़ा मेहरों की ढाणी गांव रिन्यू पॉवर प्लांट परिसर की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल युवक का शव जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में है। पुलिस के अनुसार शिव कोटड़ा गांव में बीचिंग प्लांट (बजरी, क्रकीट मिक्स करने का प्लांट) मेहरों की ढाणी में लगा हुआ है। वहां पर ऑपरेटर सत्येंद्र निवासी झांसी मशीन ऑपरेटर और आकोड़ा निवासी सवाई सिंह (35) पुत्र विरधसिंह लेबर का काम करता है। नए साल पर पार्टी के बाद खाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। सवाई सिंह ने लकड़ी उसके पैरे पर मार दी। गुस्साएं सत्येंद्र ने पत्थर उठाकर उसके सिर पर मार दिया। इससे सवाईसिंह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सत्यपेंद्र को पकड़ा। घायल हो शिव हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। देर रात को जोधपुर में तोड़ा दम जोधपुर एमडीएम में घायल का इलाज चल रहा था। शुक्रवार देर रात को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अब पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है। परिजनों का शुक्रवार को कहना था कि घटना की पूरी जानकारी लेंगे इसके बाद रिपोर्ट देंगे। लेकिन रात को ही युवक की डेथ हो गई। युवक डिटेन शिव थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया- मृतक का शव जोधुपर हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी युवक को डिटेन कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।