मकर संक्राति पर बिजली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अलर्ट रहेंगी डिस्कॉम टीमें
भास्कर न्यूज| बारां मकर संक्राति पर्व पर पतंगबाजी के दौरान बिजली संबंधी दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निगम की टीमें अलर्ट रहेंगी। निगम एसई के अनुसार मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के दौरान बिजली दुर्घटना की रोकथाम के लिए आमजन सुरक्षा सावधानी का कड़ाई से पालन करें। पतंग उड़ाते समय बिजली लाइन, ट्रांसफॉर्मर और बिजली खंभों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। पतंग की डोर, मांझा बिजली के तारों में फंसने पर उसे स्वयं निकालने का प्रयास न करें। समीपवर्ती बिजली कार्यालय, टोल-फ्री नंबर 1912 पर सूचना दें। साथ ही धातु युक्त मेटेलिक कोटेड, चायनीज मांझे का उपयोग नहीं करें। खुले, जर्जर बिजली के तार दिखने पर निगम को सूचना दें। आमजन टोल फ्री नंबर 1800-180-6507, 1912, 0141-2203000, बिजली मित्र एप पर शिकायत कर सकते हैं। एसएमएस 9414037085, वाट्सएप 9414037008 और कंट्रोल रूम के नंबर 94140-22934 पर भी शिकायत दे सकते हैं। 80 चरखी जब्त की शहर में नगर परिषद की ओर से चाइनीज मांझे कर बिक्री रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद एसआई नरसीलाल स्वामी ने बताया िक आयुक्त के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने दुकानों पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान चाइनीज मांझे की 80 चरखी जब्त कर नष्ट की हैं।
.
मकर संक्राति पर्व पर पतंगबाजी के दौरान बिजली संबंधी दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निगम की टीमें अलर्ट रहेंगी। निगम एसई के अनुसार
मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के दौरान बिजली दुर्घटना की रोकथाम के लिए आमजन सुरक्षा सावधानी का कड़ाई से पालन करें। पतंग उड़ाते समय बिजली लाइन, ट्रांसफॉर्मर और बिजली खंभों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें। पतंग की डोर, मांझा बिजली के तारों में फंसने पर उसे स्वयं निकालने का प्रयास न करें। समीपवर्ती बिजली कार्यालय, टोल-फ्री नंबर 1912 पर सूचना दें। साथ ही धातु युक्त मेटेलिक कोटेड, चायनीज मांझे का उपयोग नहीं करें। खुले, जर्जर बिजली के तार दिखने पर निगम को सूचना दें। आमजन टोल फ्री नंबर 1800-180-6507, 1912, 0141-2203000, बिजली मित्र एप पर शिकायत कर सकते हैं।
एसएमएस 9414037085, वाट्सएप 9414037008 और कंट्रोल रूम के नंबर 94140-22934 पर भी शिकायत दे सकते हैं। 80 चरखी जब्त की शहर में नगर परिषद की ओर से चाइनीज मांझे कर बिक्री रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। नगर परिषद एसआई नरसीलाल स्वामी ने बताया िक आयुक्त के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने दुकानों पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान चाइनीज मांझे की 80 चरखी जब्त कर नष्ट की हैं।