धौलपुर में महिला की संदिग्ध हालात में मौत:पिता ने मानसिक अवसाद से खुदकुशी का दावा किया, पुलिस जांच में जुटी
धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में शुक्रवार को जूली पत्नी भीकम सिंह त्यागी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने पर कौलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव का बसई नवाब अस्पताल की मॉर्च्युरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, मृतका जूली के पिता संतोष त्यागी, निवासी रहसेना, थाना दिहौली ने पुलिस को एक तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जूली ने मानसिक अवसाद के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, जूली की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी और उसकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में शुक्रवार को जूली पत्नी भीकम सिंह त्यागी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना मिलने पर कौलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
.
शव का बसई नवाब अस्पताल की मॉर्च्युरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतका जूली के पिता संतोष त्यागी, निवासी रहसेना, थाना दिहौली ने पुलिस को एक तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जूली ने मानसिक अवसाद के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक, जूली की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी और उसकी कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।