चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान बढ़ा:दिसंबर के अंत भी कड़ाके की ठंड नहीं, नए साल में कोहरा होने की संभावना
चित्तौड़गढ़ में सोमवार की सुबह मौसम कुछ बदला-बदला सा नजर आया। आसमान में बादल छाए रहे और सूरज भी दिखाई दिया, लेकिन उसकी धूप में वह तेज असर नहीं था, जो आमतौर पर सर्दियों में साफ मौसम के दौरान होता है। हल्के बादलों की वजह से सुबह का माहौल ठंडा तो रहा, लेकिन कड़ाके की सर्दी जैसा एहसास नहीं हुआ। लोग अपने रोजमर्रा के काम पर निकले, पर न तो ज्यादा ठंड लगी और न ही तेज धूप की गर्मी महसूस हुई। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान बढ़ा बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे यह साफ हुआ कि रात की ठंड में कुछ कमी आई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार तापमान में यह बदलाव अचानक नहीं, बल्कि धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम हल्की ठंड जरूर रहती है, लेकिन रात में वह कंपकंपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही, जिसकी आमतौर पर दिसंबर के आखिरी दिनों में उम्मीद की जाती है। मौसम के इस बदलाव से बुजुर्गों और बच्चों को थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि ज्यादा ठंड से होने वाली परेशानियां फिलहाल कम नजर आ रही हैं। दिसम्बर के महीने में भी कड़ाके की ठंड नहीं दिसंबर का महीना अब अपने अंतिम दौर में है, इसके बावजूद चित्तौड़गढ़ में दोपहर के समय ठंड का खास असर नहीं दिख रहा है। दिन में मौसम हल्का गर्म महसूस होता है और लोग आराम से सामान्य कपड़ों में बाहर निकलते नजर आते हैं। वहीं रात के समय भी ठंड तो होती है, लेकिन वह उतनी ज्यादा नहीं है, जितनी आमतौर पर इस समय होती है। यही कारण है कि सर्दी का असर इस बार कुछ कमजोर दिखाई दे रहा है। मौसम के इस मिजाज ने लोगों को हैरान भी किया है, क्योंकि कभी हल्की ठंड बढ़ती है तो कभी तापमान फिर से सामान्य हो जाता है। मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा मौसम विभाग के आंकड़े भी तापमान में हो रहे इस उतार-चढ़ाव की पुष्टि करते हैं। रविवार को चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। यानी एक दिन में अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की मामूली गिरावट आई, जबकि न्यूनतम तापमान में 2.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। ये आंकड़े बताते हैं कि मौसम स्थिर नहीं है और लगातार बदल रहा है। नए साल में कोहरे की संभावना बनी रहेगी मौसम विभाग के अनुसार एक नया और मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है। इसके असर से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। चित्तौड़गढ़ में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा जनवरी के पहले सप्ताह में घना कोहरा पड़ने की भी संभावना जताई गई है। विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा। नए साल की शुरुआत में मौसम ठंडा तो होगा, लेकिन बहुत ज्यादा सर्दी पड़ने के संकेत फिलहाल नहीं हैं।