धोलीपाल पंचायत के पुनर्सीमांकन पर आपत्ति, सुनवाई आज होगी
भास्कर संवाददाता | हनुमानगढ़ ग्राम पंचायत धोलीपाल के पुनर्सीमांकन प्रारूप पर सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में आपत्ति दर्ज करवाई। इसमें ग्रामीण सरजीत सिंह गिल, तरसेम सिंह, गुलाब बराड़, उग्रसेन सहू, नरेन्द्र सोनी, मक्खन ढिल्लों, बद्री माली, दीपाराम, कृष्ण गोदारा, देवीलाल कामरेड, जयचंद पूनिया, तनसुख सहारण, सुरेन्द्र सुथार धर्मवीर शर्मा, कुलवीर सिंह आदि ने मांग की कि धोलीपाल में 17 वार्ड में वर्ष 2011 में 8733 जनसंख्या थी और अब जनसंख्या करीब 12000 हो चुकी है। 22 दिसंबर को धोलीपाल में 17 वार्डों के स्थान पर दो नए वार्डों का नवसृजन करते हुए कुल 19 वार्ड की ग्राम पंचायत बनाई गई, जिससे ग्राम पंचायत के समस्त वार्डों के नंबर व भौगोलिक परिस्थितियों में बदलाव आ गया है। ग्रामीणों की मांग कि है कि पूर्व में 17 वार्डों के नंबर, क्षेत्राधिकार व सीमा को यथावत रखा जाए और पंचायत में दो नवसृजित वार्ड बनाए जाने प्रस्तावित है उसमें पूर्व में वार्ड संख्या 1 घनी आबादी और अधिक जनसंख्या में से कुछ जनसंख्या वाली आबादी के हिस्से को लेकर उसमें चक 10 डीएलपी की समस्त ढाणी में बसे ग्रामीणजन को शामिल कर नया वार्ड संख्या 18 बनाया जाए। पूर्व में वार्ड संख्या 1 के शेष बचे हिस्से की आबादी वाली जनसंख्या और इसके इस वार्ड के नजदीकी चक 11 डीएलपी में बसी ढाणियों को शामिल करते हुए वार्ड संख्या 1 में शामिल कर यथावत रखा जाए। पूर्व के वार्ड संख्या 5 एवं चक 14 एमएम में ढाणियों में बसे लोगों को नजदीकी वार्डों में घनी आबादी वाले वार्ड संख्या 13, 15 व 16 व अन्य वार्ड में से कुछ आबादी की एवं चक 12 एमएम की ढाणियों को शामिल कर वार्ड संख्या 19 बनाया जाए। आपत्तियों पर सुनवाई 30 दिसंबर को होगी।
.
ग्राम पंचायत धोलीपाल के पुनर्सीमांकन प्रारूप पर सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में आपत्ति दर्ज करवाई। इसमें ग्रामीण सरजीत सिंह गिल, तरसेम सिंह, गुलाब बराड़, उग्रसेन सहू, नरेन्द्र सोनी, मक्खन ढिल्लों, बद्री माली, दीपाराम, कृष्ण गोदारा, देवीलाल कामरेड, जयचंद पूनिया, तनसुख सहारण, सुरेन्द्र सुथार धर्मवीर शर्मा, कुलवीर सिंह आदि ने मांग की कि धोलीपाल में 17 वार्ड में वर्ष 2011 में 8733 जनसंख्या थी और अब जनसंख्या करीब 12000 हो चुकी है।
22 दिसंबर को धोलीपाल में 17 वार्डों के स्थान पर दो नए वार्डों का नवसृजन करते हुए कुल 19 वार्ड की ग्राम पंचायत बनाई गई, जिससे ग्राम पंचायत के समस्त वार्डों के नंबर व भौगोलिक परिस्थितियों में बदलाव आ गया है। ग्रामीणों की मांग कि है कि पूर्व में 17 वार्डों के नंबर, क्षेत्राधिकार व सीमा को यथावत रखा जाए और पंचायत में दो नवसृजित वार्ड बनाए जाने प्रस्तावित है उसमें पूर्व में वार्ड संख्या 1 घनी आबादी और अधिक जनसंख्या में से कुछ जनसंख्या वाली आबादी के हिस्से को लेकर उसमें चक 10 डीएलपी की समस्त ढाणी में बसे ग्रामीणजन को शामिल कर नया वार्ड संख्या 18 बनाया जाए।