बारिश-तेज हवा भी नहीं रोक पाई नए साल का जश्न:बाड़मेर में आतिशबाजी से गूंज उठा शहर, कड़ाके की ठंड में भी झूमे लोग
नए साल 2026 के स्वागत का जोश और उत्साह बारिश भी नहीं रोक पाई। भले ही बारिश ने जश्न में कुछ देर के लिए खलल जरूर डाला, लेकिन जैसे ही बारिश थमी, आयोजकों और लोगों ने राहत की सांस ली। कड़ी मशक्कत के बाद व्यवस्थाएं दोबारा संभाली गईं और शहर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। बाड़मेर शहर की तीन बड़ी होटलों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग नए साल का स्वागत करने पहुंचे। बारिश के बाद बढ़ी कड़ाके की ठंड में लोग ठिठुरते जरूर नजर आए, लेकिन जश्न का उत्साह कम नहीं हुआ। शाम से ही बदला मौसम, रात 8.30 बजे शुरू हुई तेज बारिश दरअसल, साल 2025 के आखिरी दिन बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो कुछ देर बाद थम गई। इसके चलते लोगों को लगा कि मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन रात करीब 8.30 बजे अचानक मौसम ने करवट ली। मेघगर्जना के साथ 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने लगीं और बारिश का दौर शुरू हो गया। खुले आसमान के नीचे आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद लोग भीग गए और सर्दी के कारण कंपकंपाते नजर आए। बारिश से खुले मैदानों में खलल, आयोजकों को करनी पड़ी मशक्कत नए साल की पार्टियों के लिए खुले स्थानों पर तैयार की गई व्यवस्थाएं बारिश के चलते प्रभावित हुईं। आयोजकों को साउंड सिस्टम, लाइटिंग और बैठने की व्यवस्था को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ देर के लिए कार्यक्रमों को रोकना पड़ा। बारिश थमते ही आयोजकों ने तेजी से व्यवस्थाएं संभालीं, जिसके बाद कार्यक्रम दोबारा शुरू किए गए। बारिश रुकने से लोगों और आयोजकों दोनों ने राहत की सांस ली। 12 बजते ही आतिशबाजी, गूंज उठा शहर जैसे ही घड़ी की सुइयां रात 12 बजे की ओर बढ़ीं, शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई। होटलों और आसपास के इलाकों में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के जश्न के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान रोशन हो उठा। लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां देते नजर आए। कड़ाके की ठंड में भी नहीं थमा जश्न बारिश के बाद ठंड अचानक बढ़ गई। देर रात तक लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। इसके बावजूद डीजे की धुनों पर लोग झूमते रहे और नए साल 2026 का स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया।