ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने से ग्रामीणों में आक्रोश:कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, यथावत रखने की मांग
करौली में नवगठित ग्राम पंचायत आडी हूडपुरा के मुख्यालय को राज्य सरकार द्वारा बदलकर गुर्जा करने के निर्णय के विरोध में आडी हूडपुरा और पीपलपुरा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मुख्यालय को आडी हूडपुरा में ही यथावत रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार ने परिसीमन के नियमानुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर नवीन ग्राम पंचायत आडी हूडपुरा का गठन किया था। आडी हूडपुरा और पीपलपुरा की संयुक्त जनसंख्या 2405 है, जो अन्य राजस्व गांवों की तुलना में अधिक है। इसके विपरीत गुर्जा गांव की जनसंख्या मात्र 976 है, जिसे ग्राम पंचायत सैंगरपुरा में ही रखा जाना चाहिए था। ग्रामीणों का आरोप है कि 28 दिसंबर 2025 को राज्य सरकार द्वारा मुख्यालय को आडी हूडपुरा से बदलकर गुर्जा करने का निर्णय परिसीमन की गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि गुर्जा गांव की दूरी सैंगरपुरा ग्राम पंचायत से मात्र 300 मीटर है और यह पूर्व में सैंगरपुरा की ढाणी रहा है। मुख्यालय गुर्जा होने पर आडी हूडपुरा और पीपलपुरा के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दो ग्राम पंचायतों को पार करके 14 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस निर्णय में शीघ्र संशोधन नहीं किया गया, तो वे तीन दिन बाद जिला कलेक्ट्रेट, करौली पर अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान रामोतार मीणा, लक्ष्मण, जीतराम, भानु प्रताप सिंह, दौलत सिंह, मनीष हरपाल, मेघाराम, जगराम, शीशराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आडी हूडपुरा और पीपलपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय बदलने पर आक्रोश जताया।
करौली में नवगठित ग्राम पंचायत आडी हूडपुरा के मुख्यालय को राज्य सरकार द्वारा बदलकर गुर्जा करने के निर्णय के विरोध में आडी हूडपुरा और पीपलपुरा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मुख्याल
.
ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार ने परिसीमन के नियमानुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर नवीन ग्राम पंचायत आडी हूडपुरा का गठन किया था। आडी हूडपुरा और पीपलपुरा की संयुक्त जनसंख्या 2405 है, जो अन्य राजस्व गांवों की तुलना में अधिक है। इसके विपरीत गुर्जा गांव की जनसंख्या मात्र 976 है, जिसे ग्राम पंचायत सैंगरपुरा में ही रखा जाना चाहिए था।