शॉर्टसर्किट से कार में लगी आग, ड्राइवर घायल:गोवंश से टकराकर झाड़ियों में जा घुसी; दमकल ने पाया काबू
अजमेर के नसीराबाद घाटी के पास रविवार देर रात एक कार गोवंश से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते वाहन में आग लग गई। कार चालक घायल हो गया। फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायल को उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। केसर गंज निवासी हिमांशु गर्ग की कार के सामने अचानक गोवंश आ गया।जिससे टकरा कर कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। इसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में हिमांशु गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हिमांशु को बाहर निकाला और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद कार में लगी आग कुछ ही मिनटों में विकराल हो गई। सूचना पर फायरबिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पूरी कार को अपनी चपेट में ले चुकी थी। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान नसीराबाद घाटी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को कंट्रोल किया और जली हुई कार को हटवाकर रास्ते को सुचारु कराया। ............ पढ़ें ये खबर भी.... फोरेंसिक लैब में 28 पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू:सीनियर साइंटिस्ट की सबसे ज्यादा 12 पोस्ट, 27 जनवरी लास्ट डेट राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य विधि विज्ञान लैब के लिए विभिन्न 28 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए 27 जनवरी लास्ट डेट है। पूरी खबर पढें
अजमेर के नसीराबाद घाटी के पास रविवार देर रात एक कार गोवंश से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते वाहन में आग लग गई। कार चालक घायल हो गया। फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायल को उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल
.

हादसे के बाद जली कार।
केसर गंज निवासी हिमांशु गर्ग की कार के सामने अचानक गोवंश आ गया।जिससे टकरा कर कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। इसके बाद कार में आग लग गई। हादसे में हिमांशु गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।
