संस्कार भारती का किशनगढ़बास में शपथ ग्रहण समारोह:नई कार्यकारिणी ने कला-संस्कृति संरक्षण का संकल्प लिया, नाटकों का मंचन
संस्कार भारती जिला खैरथल-तिजारा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह किशनगढ़बास पीजी कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश सैन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान क्षेत्र प्रमुख संस्कार भारती जयपुर अरुण उपस्थित रहे। महामंत्री संस्कार भारती प्रांत जयपुर बनवारीलाल, उपाध्यक्ष संस्कार भारती जयपुर सतीश शर्मा, जिलाध्यक्ष संस्कार भारती प्रांत अलवर नरेश गोयल सहित महेश खंडेलवाल, रमेश अग्रवाल, राजेंद्र भारद्वाज, रामानंद तिवारी, हरिहर मिश्रा, नरेंद्र शर्मा एवं नवीन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का माला व साफा पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया। सरस्वती वंदना के बाद बालक-बालिकाओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं,जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। नाटकों का मंचन किया संस्था के कलाकारों द्वारा ‘डॉक्टर झटका’ एवं ‘श्रद्धा’ नाटकों का प्रभावशाली मंचन किया गया। नाटकों के माध्यम से सामाजिक संदेश प्रस्तुत किए गए, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बाहर से आए अतिथियों ने संस्कार भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था देशभर में साहित्य,कला,नाटक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति से जुड़ने का आह्वान किया। नवगठित टी्म को माला पहनाई कार्यक्रम के दौरान जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। मुख्य अतिथि अरुण ने जिलाध्यक्ष पद पर नूरेश वशिष्ठ को नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इसके पश्चात प्रदेश से आए पदाधिकारियों ने जिले की नवगठित टीम को माला पहनाकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ये रहे मौजूद मंच संचालन गजेंद्र यादव द्वारा किया गया। समारोह में संस्कार भारती जिला खैरथल के संरक्षक मंडल से देवेंद्र तिवारी, उमेशकांत वशिष्ठ, दौलत भारती, मुकेश गुप्ता, सतीश शर्मा सहित नवगठित कार्यकारिणी के जगनप्रताप सिंह रोहिल्ला, नरेश मगनानी, हेमंत गुप्ता, हरिशंकर सोनी, सागर सिंघल, पुष्पेंद्र बलाई, मयंक शर्मा, मोहन खंडेलवाल, संजय गोयल, योगेश डाटा, विद्या प्रमुख चंद्रप्रकाश शर्मा, विनीत भारती, महेंद्र चौहान, वैभव गोयल, भूपेंद्र, जितेश, विजय कुमार राठौर, हर्षित अग्रवाल, अभिषेक सैन, राजकुमार खंडेलवाल, सुरेंद्रसिंह, पंकज कुमार, शिवकुमार, लोकेश सोनी, रामावत पवार, गजेंद्र रोहिल्ला सहित अनेक कला प्रेमी मौजूद रहे।
