अब गुरुवार को स्कूलों में बच्चे पहन सकेंगे मनपसंद परिधान
चित्तौड़गढ़ | अब सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे हर सप्ताह गुरुवार को अपनी संस्कृति के अनुरूप परिधान पहनकर आ सकेंगे। यह आदेश न केवल बच्चों बल्कि शिक्षकों पर भी लागू होगा। जो हथकरघा वस्त्र या ऐसे स्थानीय परिधान जो गरिमामयी हो, पहनकर आ सकेंगे। सप्ताह के छह दिन एक ही यूनिफॉर्म पहनने से बच्चे न केवल बोरियत महसूस करते हैं, बल्कि शिक्षक भी अपनी संस्कृति के अनुरूप परिधान पहनकर नहीं आ पाते। ऐसे में बच्चों और शिक्षकों को अपनी पसंद के परिधान पहनने की छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में सप्ताह में एक या दो दिन अलग ड्रेस कोड होता है, लेकिन अब सरकारी व प्राइवेट दोनों ही स्कूलों के लिए कॉमन-डे कर दिया गया है।
चित्तौड़गढ़ | अब सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे हर सप्ताह गुरुवार को अपनी संस्कृति के अनुरूप परिधान पहनकर आ सकेंगे। यह आदेश न केवल बच्चों बल्कि शिक्षकों पर भी लागू होगा। जो हथकरघा वस्त्र या ऐसे स्थानीय परिधान जो गरिमामयी हो, पहनकर आ सकेंगे।
.
सप्ताह के छह दिन एक ही यूनिफॉर्म पहनने से बच्चे न केवल बोरियत महसूस करते हैं, बल्कि शिक्षक भी अपनी संस्कृति के अनुरूप परिधान पहनकर नहीं आ पाते। ऐसे में बच्चों और शिक्षकों को अपनी पसंद के परिधान पहनने की छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में सप्ताह में एक या दो दिन अलग ड्रेस कोड होता है, लेकिन अब सरकारी व प्राइवेट दोनों ही स्कूलों के लिए कॉमन-डे कर दिया गया है।