नंदीशाला में पकड़े गए पशुओं का विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा
सीकर| दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद पशुपालन विभाग ने सीकर शहर से पकड़े गए निराश्रित गोवंश के संबंध में गोपीनाथ गोशाला के नंदीशाला विंग से स्पष्टीकरण मांगा है। पशुपालन विभाग के आकलन के अनुसार नगर परिषद शहर में 1000 के करीब पशुओं को पकड़ कर नंदीशाला में छोड़ने का दावा कर रही है, जबकि नंदीशाला में पिछले साल के मुकाबले 40 पशु ही ज्यादा हैंं। पशु के अंतर को गंभीर मानते हुए पशुपालन विभाग ने नंदीशाला प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संयुक्त निदेशक राजेंद्र काला ने नंदीशाला में शहर से पकड़े जाने वाले पशुओं की निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात किए। गोशाला प्रबंधन को पाबंद किया गया है कि शहर से पकड़े जाने वाले पशु कर्मचारी की निगरानी में ही गोशाला में शिफ्ट किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह दैनिक भास्कर ने गोपीनाथ गोशाला में नगर परिषद द्वारा पकड़े गए निराश्रित गोवंश की हकीकत जानने के लिए गोशाला पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट की थी। उसमें भास्कर पड़ताल में 500 से ज्यादा निराश्रित गोवंश को नंदीशाला में शिफ्ट करने के दौरान नगर परिषद का फर्जीवाड़ा उजागर किया था।
सीकर| दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद पशुपालन विभाग ने सीकर शहर से पकड़े गए निराश्रित गोवंश के संबंध में गोपीनाथ गोशाला के नंदीशाला विंग से स्पष्टीकरण मांगा है। पशुपालन विभाग के आकलन के अनुसार नगर परिषद शहर में 1000 के करीब पशुओं को पकड़ कर
.
पशु के अंतर को गंभीर मानते हुए पशुपालन विभाग ने नंदीशाला प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संयुक्त निदेशक राजेंद्र काला ने नंदीशाला में शहर से पकड़े जाने वाले पशुओं की निगरानी के लिए कर्मचारी तैनात किए। गोशाला प्रबंधन को पाबंद किया गया है कि शहर से पकड़े जाने वाले पशु कर्मचारी की निगरानी में ही गोशाला में शिफ्ट किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह दैनिक भास्कर ने गोपीनाथ गोशाला में नगर परिषद द्वारा पकड़े गए निराश्रित गोवंश की हकीकत जानने के लिए गोशाला पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट की थी। उसमें भास्कर पड़ताल में 500 से ज्यादा निराश्रित गोवंश को नंदीशाला में शिफ्ट करने के दौरान नगर परिषद का फर्जीवाड़ा उजागर किया था।