जालोर में बॉलीवुड नाइट के साथ नए साल का वेलकम:आतिशबाजी से गूंज उठा बिशनगढ़, बारिश के बावजूद नहीं थमा जोश
जालोर जिले के बिशनगढ़ कस्बे में नए साल 2026 के स्वागत को लेकर बुधवार रात जश्न का माहौल देखने को मिला। रतन रिसोर्ट और वेदा रेस्टोरेंट में आयोजित बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। फिल्मी गीतों, डांस और आतिशबाजी के बीच लोगों ने पूरे उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया। 12 बजते ही गूंजा ‘हैप्पी न्यू ईयर’, आतिशबाजी से जगमगाया आसमान जैसे ही घड़ी की सुइयों ने रात 12 का आंकड़ा छुआ, पूरा परिसर आतिशबाजी की रोशनी से जगमगा उठा। शहरवासियों ने एक सुर में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहा, जिससे पूरा ग्राउंड गूंज उठा। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर और हाथ मिलाकर नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान केक काटकर भी खुशियां साझा की गईं। बारिश ने डाला खलल, लेकिन नहीं थमा उत्साह कार्यक्रम के दौरान दो-तीन बार हल्की बारिश होने से आयोजकों को कुछ समय के लिए कार्यक्रम रोकना पड़ा। हालांकि बारिश थमते ही लोग फिर से डांस फ्लोर पर लौट आए और दोगुने जोश के साथ जश्न में शामिल हुए। बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी और देर रात तक नाच-गाने का दौर चलता रहा। शहर के निजी होटल रोशनी से सजे नए साल के स्वागत को लेकर जालोर शहर के कई निजी होटलों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। रतन रिसोर्ट, वेदा रेस्टोरेंट, विजय पैराडाइज समेत अन्य स्थानों पर भी विशेष आयोजन किए गए। बॉलीवुड गानों की धुन पर युवा और परिवारजन थिरकते नजर आए। कुल मिलाकर जालोर में नए साल का स्वागत उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ किया गया।
जालोर जिले के बिशनगढ में रतन रिसोर्ट व वेदा रेस्टोरेन्ट में बुधवार रात को नए साल के वेलकम को लेकर बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर वासियों ने आतिशबाजी और जश्न के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया गया। जैसे ही रात के 12 बजे, आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। शहरवासियों ने एक सुर में हैप्पी न्यू ईयर कहा तो पूरा ग्राउंड गूंज उठा। लोगों ने एक-दूजे को गले लगाया और हाथ मिलाकर नए साल की बधाई दी। हालांकि इस दौरान दो-तीन बार बरसात आने पर में प्रोग्राम को रोकना भी पड़ा। लेकिन बारिश रूकने के बाद फिर लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। जोश से लबरेज शहरवासियों ने नाचते-गाते नए साल का वेलकम किया। जालोर शहर में कई निजी होटलों को सजाया गया
कार्यक्रम को लेकर जालोर वतन रिसोर्ट,वेदा रेस्टोरेंट, विजय पेरेड्राईस समेम कई होटलों के परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।