नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने नृत्य से उकेरा भावनाओं का कैनवास:जयपुर के ऑडिटोरियम में गोल्डन एरा अकेडमी के वार्षिक उत्सव मनाया
जयपुर के आरआईसी के ऑडिटोरियम में गोल्डन एरा अकेडमी के वार्षिक उत्सव मनाया गया। उत्सव में बच्चों के नन्हे कदम थिरकते देख लोगों ने जमकर तालियां बजाई। जहां मंच पर कक्षा दो तक के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। समारोह में विभिन्न लेवल के विद्यार्थी ने एक से बढ़ाकर एक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। 'तुम हम से दुखी, हम तुम से दुखी.., मां तुझसा कोई नहीं...', पापा मेरी जान.., चक धूम धूम.., एक दूसरे से करते है प्यार हम..' जैसे गानों पर सामूहिक नृत्य कर विद्यार्थी ने मौजूद सभी परिजनों को भावुक कर दिया।
जयपुर के आरआईसी के ऑडिटोरियम में गोल्डन एरा अकेडमी के वार्षिक उत्सव मनाया गया। उत्सव में बच्चों के नन्हे कदम थिरकते देख लोगों ने जमकर तालियां बजाई। जहां मंच पर कक्षा दो तक के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत क
.
'तुम हम से दुखी, हम तुम से दुखी.., मां तुझसा कोई नहीं...', पापा मेरी जान.., चक धूम धूम.., एक दूसरे से करते है प्यार हम..' जैसे गानों पर सामूहिक नृत्य कर विद्यार्थी ने मौजूद सभी परिजनों को भावुक कर दिया।