रावत पब्लिक स्कूल में टीचर की पिटाई से स्टूडेंट बेहोश:दोस्तों से बातचीत करने पर टीचर भड़का, डंडे से जमकर मारा; आंख में लगी चोट
जयपुर के रावत पब्लिक स्कूल में टीचर की पिटाई से स्टूडेंट बेहोश हो गया। छात्र क्लास में अपने दोस्तों से बात कर रहा था, यह देख टीचर भड़क गया। टीचर ने डंडे से नाबालिग की जमकर पिटाई कर दी। आंख के पास डंडा लगने से बच्चा बेहोश होकर गिर गया। सूचना पर प्रिंसिपल ने बच्चे को पास की डिस्पेंसरी में भिजवाया। घटना विवेक विहार स्थित रावत पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल की 26 दिसंबर की है। स्टूडेंट के पिता ने सोमवार को श्याम नगर थाने में टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। ASI अजय सिंह ने कहा- स्टूडेंट के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। पीड़ित का मंगलवार को मेडिकल करवाया गया है। बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप- डंडे से जमकर मारा, आंख पर आई चोट पुलिस ने बताया- राम नगर विस्तार के शिवपुरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उनका 17 साल का बेटा विवेक विहार स्थित रावत पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में पढ़ता है। 26 दिसंबर को मेरा बेटा स्कूल गया था। सुबह करीब 10:30 बजे वह दोस्तों से बातचीत कर रहा था।यह देखकर फिजिक्स के टीचर जसवंत सिंह भड़क गए और नाबालिग बेटे को डंडे से पीटा। स्टूडेंट के चेहरे पर डंडा लगने से उसकी बायीं आंख में चोट आ गई। आंख में चोट लगने से वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। आरोप- प्रिंसिपल को शिकायत की, लेकिन नहीं की मदद पिता ने कहा- बेटे को थोड़ी देर बाद उसके दोस्तों ने संभाला। इसके बाद 10:45 लंच टाइम पर प्रिंसिपल को शिकायत की। आरोप है कि प्रिंसिपल ने कोई मदद नहीं की और एक टीचर को भेजकर पास ही सरकारी डिस्पेंसरी भेजा। पिता ने कहा- बेटे फोन करके मुझे घटना के बारे में बताया। मैं स्कूल पहुंचा तो पीटने वाला टीचर वहां नहीं मिला। बेटे के डिस्पेंसरी जाने की सूचना पर वहां पहुंचे। स्कूल प्रशासन की ओर से भी इस बारे में सूचना नहीं दी गई।
जयपुर के एक प्राइवेट स्कूल के टीचर की पिटाई से स्टूडेंट के बेहोश होने का मामला सामने आया है। दोस्तों से बातचीत करते देखकर गुस्साए टीचर ने नाबालिग स्टूडेंट को पीटा। डंडे से जमकर पीटने पर आंख में चोट लगी। श्याम नगर थाने में पीड़ित नाबालिग स्टूडेंट के पिता ने FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया- राम नगर विस्तार के शिवपुरी कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका 17 साल का बेटा श्याम नगर विवेक विहार स्थित रावत पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में पढ़ता है। शिकायत में बताया- 26 दिसम्बर को नाबालिग बेटा रोज की तरह स्कूल गया था। सुबह करीब 10:30 बजे वह अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था। दोस्तों से बातचीत करते देखकर गुस्साए फिजिक्स लेक्चरार जसवंत सिंह ने नाबालिग बेटी को लड़की के डंडे से पीटने लगा। डंडे से अंधाधुध सामने की ओर से मारता रहा। मुंह पर डंडा जोर से लगने के कारण बायीं आंख में लग गई। आंख में चोट लगने से बेहोश होकर नीचे गिर गया। थोड़ी देर बाद उसके दोस्तों ने उसे संभाला। जिसके बाद 10:45 लंच टाइम पर प्रिंसिपल को बताया। आरोप है कि प्रिंसिपल ने कोई मदद नहीं की और एक टीचर को भेजकर पास ही सरकारी डिस्पेंसरी भेजा। नाबालिग बेटी को पीटने के चलते बेहोश होने का पता चलने पर परिजन स्कूल पहुंच। स्कूल पहुंचने पर पीटने वाला टीचर वहां नहीं मिला। नाबालिग बेटे को कॉल करने पर डिस्पेंसरी में होने का पता चलने पर पहुंचे। स्कूल प्रशासन की ओर से भी इस बारे में सूचना नहीं दी गई। पीड़ित ने स्कूल टीचर व प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। ASI अजय सिंह का कहना है- शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। पीड़ित का मेडिकल करवाया गया है। बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।