कॉन्स्टेबल ने सिर में गोली मारकर सुसाइड किया:सरकारी क्वार्टर का दरवाजा तोड़कर साथी कमरे में घुसे, खून से सना शव पड़ा था
जैसलमेर पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। कॉन्स्टेबल सुबह बाहर नहीं आए तो साथियों ने कमरा खटखटाया। कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। कमरे में खून से सना शव पड़ा था। फिलहाल सरकारी क्वार्टर को सील कर दिया गया है। परिवार वालों के आने के बाद ही खोला जाएगा। एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया- कॉन्स्टेबल नरेंद्र मीणा 2015 बैच के थे। वो फिलहाल ड्यूटी पर थे। शनिवार सुबह 10 बजे के बाद सूचना मिलने पर मौका मुआयना कर परिजनों को सूचित किया है। कनपटी पर सटाकर चलाई गोली सवाई माधोपुर के रहने वाले कॉन्स्टेबल नरेंद्र मीणा (30) की तैनाती जैसलमेर पुलिस लाइन में थी। पुलिस लाइन में ही वह अपने परिवार के साथ रहते थे। वर्तमान में उनका परिवार सवाई माधोपुर गया है। वह घर में अकेले ही थी। शनिवार सुबह उनके आवास में कोई हलचल नहीं हुई तो साथी पुलिसकर्मियों का अजीब लगा। उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। आसपास रहने वाले पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। पर कोई जवाब नहीं मिला।्र सुसाइड के बाद की PHOTOS... पुलिस ने सर्विस रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया आखिरकार साथियों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का सीन देखकर मुंह कलेजा को आ गया। सामने बेड पर नरेंद्र का शव पड़ा था। आसपास खून ही खून था। पुलिस अधिकारियों ने फौरन फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। मौके से सबूत जुटाए गए। पुलिस ने सर्विस रिवॉल्वर को भी कब्जे में ले लिया है। बॉडी अभी कमरे में ही पड़ी है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार सवाई माधोपुर गया था पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल नरेंद्र मीणा पिछले कुछ दिनों से अकेले रह रहे थे। कुछ दिन पहले ही उनका परिवार सवाई माधोपुर गया था। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी व्यक्ति की भूमिका सामने नहीं आई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पड़ताल कर रही है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके जैसलमेर पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी। --- पुलिसकर्मी की सुसाइड की यह खबर भी पढ़िए... हेड कॉन्स्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर से कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड:सिर में गोली मारी, साथी पुलिसकर्मी पहनने के लिए जैकेट लेने गया था बूंदी में VDO एग्जाम की आंसर शीट की सुरक्षा में तैनात एक कॉन्स्टेबल द्वारा हेड कॉन्स्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड करने की बात सामने आई है। कॉन्स्टेबल ने बहादुर सर्किल स्थित पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी के दौरान बाथरूम में सिर में गोली मार ली थी। पढ़ें पूरी खबर... कॉन्स्टेबल ने थाने में खुद को गोली मारी:महिला थाने में तैनात पत्नी से था विवाद; आज हम हैं, कल हमारी याद रहेगी... स्टेटस लगाया थाने में एक कॉन्स्टेबल ने राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। साथी पुलिस वाले घबरा गए। घटना पाली के औद्योगिक नगर थाने में हुई थी। पढ़ें पूरी खबर...