बैरवा समाज ने डॉ. अम्बेडकर छात्रावास का लोकार्पण किया:प्रतिभा सम्मान और नवनियुक्त-सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया सम्मानित
झालावाड़ में बैरवा समाज विकास समिति और अखिल भारतीय बैरवा महासभा के देखरेख में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर छात्रावास का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बैरवा दिवस, प्रतिभा सम्मान और नवनियुक्त व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य मेहमान अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया और राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएएस) बृजमोहन बैरवा थे, जिन्होंने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथियों में बालकिशन बड़ोदिया, मनोहरथाना तहसीलदार माधोलाल, नरेंद्र गोठवाल, एक्सईएन धर्मसिंह, हरिकिशन माचीवाल, राजेंद्र देव बृजमोहन बैरवा (ठेकेदार), घांसीलाल बैरवा, छीतरलाल बैरवा और हेमंत बैरवा शामिल रहे। बैरवा समाज विकास समिति के जिलाध्यक्ष फूंदीलाल बैरवा ने स्वागत भाषण दिया। कोषाध्यक्ष बृजमोहन बैरवा (शिक्षक) ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बैरवा विकास समिति के राचरण बैरवा, वेदप्रकाश वर्मा, हीरालाल बैरवा, चंद्रप्रकाश, दानमल बैरवा, रामप्रताप बैरवा, भूपेंद्र बैरवा, राकेश बैरवा, दुलीचंद बैरवा, मांगीलाल, श्यामलाल बैरवा, जितेंद्र भारती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। खानपुर से रामस्वरूप, रामकल्याण, रामबाबू, हीरालाल पटवारी, रामपाल, सरपंच भवानीशंकर, शिक्षक सूरजमल बैरवा और रामहेतार मौजूद थे। बकानी से प्रकाशचंद, गोरधन, नानूराम, गिरिराज; अकलेरा ब्लॉक से ओमप्रकाश, मुकेश, रामनारायण, घांसीलाल, सुजान सिंह; तथा झालावाड़ व झालरापाटन से दिलीप ईटवाला, भरत, अशोक, राजेश, रतनलाल, लीलेश, रामेश्वर, दुर्गालाल और देवीप्रसाद सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु कार्यक्रम में शामिल हुए। मंच का संचालन रामचंद्र बैरवा ने किया।
झालावाड़ में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर छात्रावास का लोकार्पण किया गया।
झालावाड़ में बैरवा समाज विकास समिति और अखिल भारतीय बैरवा महासभा के देखरेख में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर छात्रावास का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बैरवा दिवस, प्रतिभा सम्मान और नवनियुक्त व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ।
.
कार्यक्रम के मुख्य मेहमान अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया और राजसमंद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आरएएस) बृजमोहन बैरवा थे, जिन्होंने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथियों में बालकिशन बड़ोदिया, मनोहरथाना तहसीलदार माधोलाल, नरेंद्र गोठवाल, एक्सईएन धर्मसिंह, हरिकिशन माचीवाल, राजेंद्र देव बृजमोहन बैरवा (ठेकेदार), घांसीलाल बैरवा, छीतरलाल बैरवा और हेमंत बैरवा शामिल रहे।