सिख समुदाय ने धौलपुर में फुटबॉल को दी नई पहचान:शहीद भगत सिंह लीग में अमित मुदगल ने की सराहना
धौलपुर में इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रही शहीद भगत सिंह फुटबॉल लीग सीजन 3 के तीसरे दिन युवा कांग्रेसी नेता और प्रदेश सचिव अमित मुदगल ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि धौलपुर में फुटबॉल को पुनर्जीवित करने में खालसा क्लब के साथ सिख समुदाय का विशेष योगदान रहा है। सिख समुदाय ने धौलपुर में फुटबॉल की एक नई इबारत लिखी है। मुदगल ने धौलपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू निखिल अग्रवाल ने बेटियों के लिए अलग से टीम बनाने की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रतियोगिता में भागीदारी निभा रही हैं। नगर परिषद धौलपुर के फायर ब्रिगेड अधिकारी बृजभान सिंह गुर्जर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच मिलता है, जिससे वे अपनी क्षमताओं को और निखार सकें। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि धौलपुर में तैयार हो रहे छोटे फुटबॉल खिलाड़ियों का भविष्य सुखद होगा और वे आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आयोजकों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजन कमेटी की ओर से हरदीप सिंह सोहता, हेमंत सिंह, हरविंदर सिंह सोहता, संदीप राना, कमलजीत सिंह, अजय बघेल, आमिर खान, विक्रम गहलोत, रामेंद्र सिंह और मुकेश सक्सेना मुख्य रूप से उपस्थित थे। तीसरे दिन के मैच परिणाम इस प्रकार रहे जेबीबीसी ने चंद्रमल को 4-2 से, डॉलर फुटबॉल क्लब ने भारत फुटबॉल क्लब को 2-0 से, एक्सप्रेस फुटबॉल क्लब ने मचकुंड फुटबॉल क्लब को 4-3 से, पचौरी फुटबॉल क्लब ने मंजरी फुटबॉल क्लब को 2-1 से, जेबीबीसी फुटबॉल क्लब ने एक्सप्रेस फुटबॉल क्लब को 4-1 से, बालाजी फुटबॉल क्लब ने निंबार्क फुटबॉल क्लब को 2-0 से और स्पाइसी फुटबॉल क्लब ने चंद्रमल को 3-2 से पराजित किया।
धौलपुर कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित मुदगल बोले: सिख समुदाय ने धौलपुर में फुटबॉल की एक नई इबारत लिखी है।
धौलपुर में इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रही शहीद भगत सिंह फुटबॉल लीग सीजन 3 के तीसरे दिन युवा कांग्रेसी नेता और प्रदेश सचिव अमित मुदगल ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि धौलपुर में फुटबॉल को पुनर्जीवित करने में खालसा क्लब के साथ सिख समुदाय