कोटखावदा में अवैध पत्थर परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त:दोनों ड्राइवर गिरफ्तार, मुख्य बाजार से गुजर रहे थे
चाकसू उपखंड के कोटखावदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार देर शाम कोटखावदा कस्बे के मुख्य बाजार से पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं। कोटखावदा थाना इंचार्ज भारत लाल मेहर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने अवैध परिवहन कर रही इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर थाने में खड़ा किया। पुलिस ने इस मामले में मोहित मीणा (22) पुत्र मंगलाराम निवासी मोड़ी तुंगा और मनीष मीणा पुत्र गंगाराम निवासी चपाड़िया तुंगा को गिरफ्तार किया है। इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, यह 2025 में अवैध खनन परिवहन को लेकर दूसरी कार्रवाई है। हालांकि, स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रोजाना इस तरह के अवैध पत्थरों का परिवहन होता है। कोटखावदा ग्राम पंचायत के प्रशासक मक्खन लाल बडगूजर ने बताया कि कोटखावदा कस्बे के भीतर ही रोजाना 15 से 20 ट्रैक्टर अवैध पत्थरों का परिवहन करते हैं। ये सभी ट्रैक्टर लालसोट क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गरुड़वासी, ठीकरिया गुजरान और अन्य क्षेत्रों में करीब 70 से 80 ट्रैक्टर रोजाना अवैध पत्थर ढो रहे हैं। बडगूजर ने पुलिस से इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और परिवहन को पूरी तरह बंद कराने की मांग की है।
चाकसू उपखंड के कोटखावदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पत्थर परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। रविवार देर शाम कोटखावदा कस्बे के मुख्य बाजार से पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं।
.
कोटखावदा थाना इंचार्ज भारत लाल मेहर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने अवैध परिवहन कर रही इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर थाने में खड़ा किया। पुलिस ने इस मामले में मोहित मीणा (22) पुत्र मंगलाराम निवासी मोड़ी तुंगा और मनीष मीणा पुत्र गंगाराम निवासी चपाड़िया तुंगा को गिरफ्तार किया है। इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, यह 2025 में अवैध खनन परिवहन को लेकर दूसरी कार्रवाई है। हालांकि, स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रोजाना इस तरह के अवैध पत्थरों का परिवहन होता है।
कोटखावदा ग्राम पंचायत के प्रशासक मक्खन लाल बडगूजर ने बताया कि कोटखावदा कस्बे के भीतर ही रोजाना 15 से 20 ट्रैक्टर अवैध पत्थरों का परिवहन करते हैं। ये सभी ट्रैक्टर लालसोट क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गरुड़वासी, ठीकरिया गुजरान और अन्य क्षेत्रों में करीब 70 से 80 ट्रैक्टर रोजाना अवैध पत्थर ढो रहे हैं।
बडगूजर ने पुलिस से इस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और परिवहन को पूरी तरह बंद कराने की मांग की है।