कोर्ट में गोली मारने की धमकी देने वाला बदमाश गिरफ्तार:वीडियो में कहा था- जिसकी सरकार अनुमति नहीं देती, वो काम करेंगे, अब गोली चलेगी तो चलेगी
उदयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने 18 दिसंबर को रिश्तेदार की हत्या के बाद कोर्ट में आरोपियों की हत्या की धमकी दी थी। बदमाश ने कहा था- मेरे भाई को नाजायज मार दिया है। जिसकी सरकार अनुमति नहीं देती, वो काम करेंगे। वो लोग सड़क पर हत्या कर सकते हैं तो हम भी कोर्ट में गोली चला सकते हैं। किसी भाई को खाना नहीं भा रहा है, अब गोली चलेगी तो चलेगी। मैं उन लोगों से जेल में झाड़ू-पोंछे करवाने का काम करवा चुका हूं। सूरजपोल थाना पुलिस ने बदमाश राहुल उर्फ बिच्छू को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला आरव खोखर की हत्या से जुड़ा हुआ है। वीडियो के आधार पर सूरजपोल थाना पुलिस ने बदमाश राहुल उर्फ बिच्छू पर मामला दर्ज कर लिया था। पहले 2 पॉइंट में समझिए, आरव खोखर मर्डर केस 1. कार से स्कूटी को टक्कर मारा था उदयपुर शहर में 18 दिसंबर को अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार आरव (20) और हिमांशु (21) को टक्कर मारने की बात सामने आई थी। इसमें मल्लातलाई निवासी आरव खोखर की मौत हो गई थी। बाद में पता चला कि यह हादसा नहीं था, मर्डर किया गया था। पुलिस ने मामले में आरोपी सोहेल उर्फ टेनी, मोहसीन और सोहेल को गिरफ्तार किया था। बलीचा क्षेत्र में तीनों आरोपियों की घायल हिमांशु और आरव (मृतक) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपियों ने उनकी स्कूटी का पीछा करना शुरू कर दिया था। 2. आरोपी सोहेल विलास थाने का हिस्ट्रीशीटर आरोपियों ने हत्या करने की नीयत से उन्होंने रास्ते में स्कूटी को कार से बार-बार टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मोगरावाड़ी में मौका पाते ही कार से टक्कर मार दी और फरार हो गए। आरोपी सोहेल उर्फ टेनी गोवर्धन विलास थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में डकैती की योजना, हत्या और मारपीट के करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं। राहुल की एंट्री से आरव मर्डर केस में नया मोड़ सोशल मीडिया पर दी थी जान से मारने की धमकी थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर सूरजपोल थाना पुलिस ने कार्रवाई तेज की। पुलिस टीम ने तकनीकी और मैदानी स्तर पर जानकारी जुटाई। इसके बाद उदयपोल क्षेत्र से आरोपी राहुल उर्फ बिच्छू पुत्र बाबूलाल निवासी गांधी नगर, मल्लातलाई को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को मृतक आरव का रिश्तेदार बताया। उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से धमकी भरा वीडियो डाला था। आरोपी के वीडियो का उद्देश्य बदला लेने की भावना जताने के साथ ही आरोपियों से रंजिश रखने वालों को उकसाना था। पुलिस ने वीडियो, इंस्टाग्राम आईडी और आरोपी की भूमिका को लेकर जांच की, इसके बाद उसे पकड़ा। राहुल पर पहले से हत्या और डकैती का मामला थानाधिकारी चौहान ने बताया- आरोपी राहुल के खिलाफ पहले भी गंभीर आपराधिक मामले हैं। उसके खिलाफ हत्या और डकैती के 2 मुकदमे हैं। इसको भी ध्यान में रखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सोशल मीडिया के माध्यम से दहशत फैलाने और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश सालवी ने रिपोर्ट करवाई थी। 29 दिसंबर को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर राहुल-उदयपुर-1111 नाम की आईडी पर एक वीडियो डालकर गत 18 दिसंबर को खानजीपीर रोड पर आरव खोखर की हत्या करने वाले आरोपियों की कोर्ट में हत्या करने धमकी दी गई है। आरोपी राहुल वाल्मीकि ने धमकी भरे वीडियो के साथ ही खुद के जेल से निकलते हुए, पिस्टल के साथ और बदमाशी भरे वीडियो भी शेयर कर रखे हैं।