नए साल पर रणथंभौर में बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था:त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएगी विशेष शटल
नववर्ष के अवसर पर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं के विशेष यातायात प्रबंध किए गए हैं। यहां को दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए संचालित होगी विशेष शटल रणथम्भौर टाइगर रिजर्व फर्स्ट के DFO मानस सिंह ने समस्त जिलेवासियों और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।उन्होंने बताया कि दिनांक 31 दिसम्बर और 01 जनवरी 2026 को त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए स्थानीय टैक्सी वाहनों के अलावा शटल सेवा (कैंटर) संचालित की जाएगी। इस दौरान RJ-25 पंजीयन वाले चार पहिया वाहनों को छोड़कर सभी निजी वाहन, दोपहिया वाहन एवं पैदल दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।DFO सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित कैंटर सेवा का ही उपयोग करें और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना कर सहयोग प्रदान करें। जिससे नववर्ष पर सभी को सुरक्षित, सुगम एवं शांतिपूर्ण दर्शन का अवसर प्राप्त हो सके। उल्लेखनीय है त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन सुल्ताना के मूवमेंट के चलते वन विभाग की ओर से यह विशेष इंतजाम किए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में बाघिन टी-107 सुल्ताना ने शावकों को जन्म दिया था।
नववर्ष के अवसर पर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं के विशेष यातायात प्रबंध किए गए हैं। यहां को दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा एवं सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह इंतजाम किए गए हैं।
.
श्रद्धालुओं के लिए संचालित होगी विशेष शटल
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व फर्स्ट के DFO मानस सिंह ने समस्त जिलेवासियों और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।उन्होंने बताया कि दिनांक 31 दिसम्बर और 01 जनवरी 2026 को त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए स्थानीय टैक्सी वाहनों के अलावा शटल सेवा (कैंटर) संचालित की जाएगी।
इस दौरान RJ-25 पंजीयन वाले चार पहिया वाहनों को छोड़कर सभी निजी वाहन, दोपहिया वाहन एवं पैदल दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।DFO सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित कैंटर सेवा का ही उपयोग करें और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना कर सहयोग प्रदान करें।
जिससे नववर्ष पर सभी को सुरक्षित, सुगम एवं शांतिपूर्ण दर्शन का अवसर प्राप्त हो सके। उल्लेखनीय है त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघिन सुल्ताना के मूवमेंट के चलते वन विभाग की ओर से यह विशेष इंतजाम किए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में बाघिन टी-107 सुल्ताना ने शावकों को जन्म दिया था।