किशनगढ़बास में सफर-ए-शहादत पर दूध का लंगर:श्री गुरु गोविंद सिंह जी की शहादत को किया याद, पूर्व विधायक रामहेत ने श्रद्धालुओं की सेवा की
किशनगढ़बास में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार की शहादत की स्मृति में मनाए जा रहे 'सफर-ए-शहादत' का समापन दूध के विशाल लंगर के साथ हुआ। यह लंगर खैरथल रोड स्थित गुरुद्वारे के पास सिख समाज द्वारा आयोजित किया गया। पूर्व विधायक ने श्रद्धालुओं में दूध बांटा इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव भी लंगर में पहुंचे। उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं को दूध पिलाकर सेवा की और गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के महामंत्री जयसिंह सरदार ने बताया- गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के महान बलिदान को याद करते हुए पिछले आठ दिनों से प्रतिदिन विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जा रही थी। दूध का यह लंगर इसी शृंखला का अंतिम कार्यक्रम था। इस दौरान किशनगढ़बास मंडल अध्यक्ष मनोज मित्तल, महामंत्री जयसिंह सरदार, उपाध्यक्ष जसवंत यादव, तेज सिंह सैनी, मंडल मंत्री विनोद मिश्रा, रमेश जांगिड़, निहाल बंटी, करतार सिंह, मंजीत सिंह, मनमीत सिंह, सतवंत सिंह, दीपक सिंह, सुखबीर सिंह, मोंटी सिंह, गोल्डी सिंह, श्याम सिंह, गुरदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख संगत और नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने लंगर में सेवा कर गुरु परंपरा के सेवा, समर्पण और त्याग के संदेश को आत्मसात किया।
किशनगढ़बास में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार की शहादत की स्मृति में मनाए जा रहे 'सफर-ए-शहादत' का समापन दूध के विशाल लंगर के साथ हुआ। यह लंगर खैरथल रोड स्थित गुरुद्वारे के पास सिख समाज द्वारा आयोजित किया गया।
.
पूर्व विधायक ने श्रद्धालुओं में दूध बांटा
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव भी लंगर में पहुंचे। उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं को दूध पिलाकर सेवा की और गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के महामंत्री जयसिंह सरदार ने बताया- गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के महान बलिदान को याद करते हुए पिछले आठ दिनों से प्रतिदिन विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जा रही थी। दूध का यह लंगर इसी शृंखला का अंतिम कार्यक्रम था।
इस दौरान किशनगढ़बास मंडल अध्यक्ष मनोज मित्तल, महामंत्री जयसिंह सरदार, उपाध्यक्ष जसवंत यादव, तेज सिंह सैनी, मंडल मंत्री विनोद मिश्रा, रमेश जांगिड़, निहाल बंटी, करतार सिंह, मंजीत सिंह, मनमीत सिंह, सतवंत सिंह, दीपक सिंह, सुखबीर सिंह, मोंटी सिंह, गोल्डी सिंह, श्याम सिंह, गुरदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख संगत और नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने लंगर में सेवा कर गुरु परंपरा के सेवा, समर्पण और त्याग के संदेश को आत्मसात किया।