सड़कों पर उतरे कर्मचारी, बोले- बजट घोषणाएं कब पूरी होंगी
जयपुर | राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर पर प्रदेशभर से आए बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया। सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कर्मचारी नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, बजट घोषणाएं जल्द पूरी नहीं की गईं तो अगले आंदोलन के लिए आगे बढ़ने को मजबूर होना पड़ेगा। महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह धरना दिया गया। इसमें प्रदेशभर के संबद्ध संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। कर्मचारी नेताओं ने धरने पर कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों को आश्वासन दे रही है, लेकिन कर कुछ नहीं रही। अव्वल बजट घोषणाओं तक को लागू नहीं किया गया। महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेशभर से 55 घटक दल शामिल धरने में प्रबोधक संघ, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, शिक्षक संघ सियाराम, लैब टेक्नीशियन, नर्सेज, ईसीजी संघ, राजस्थान ग्रामीण जनता जल योजना, विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक संघ, राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति सहित 55 घटक दल शामिल हुए। इन नेताओं ने जताया आक्रोश : सभा को संरक्षक सियाराम शर्मा, महामंत्री विपिन शर्मा, जितेंद्र सिंह, नवीन शर्मा, सज्जन सोनी, सुरेंद्र मीणा, मोहन सिंह राजावत, संतोष शर्मा सहित सभी दलों के प्रदेशाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने संबोधित किया। कहा- कार्मिकों के कार्य न नहीं हो रहे। महामंत्री विपिन शर्मा ने बताया कि बजट पूर्व समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो कर्मचारी उग्र आंदोलन पर मजबूर होगा।
जयपुर | राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर पर प्रदेशभर से आए बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया। सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कर्मचारी नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, बजट घोषणा
.
महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह धरना दिया गया। इसमें प्रदेशभर के संबद्ध संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। कर्मचारी नेताओं ने धरने पर कहा कि सरकार लगातार कर्मचारियों को आश्वासन दे रही है, लेकिन कर कुछ नहीं रही। अव्वल बजट घोषणाओं तक को लागू नहीं किया गया। महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदेशभर से 55 घटक दल शामिल
धरने में प्रबोधक संघ, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, शिक्षक संघ सियाराम, लैब टेक्नीशियन, नर्सेज, ईसीजी संघ, राजस्थान ग्रामीण जनता जल योजना, विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक संघ, राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति सहित 55 घटक दल शामिल हुए।