राजस्थान के युवक की अमेरिका में मौत:वीडियो कॉल पर मां को कहा था- नींद आ रही, सोने जा रहा; इसके बाद नहीं उठा
राजस्थान के युवक की अमेरिका के जॉर्जिया में साइलेंट (हार्ट) अटैक से मौत हो गई। युवक अपनी करीब डेढ़ बीघा जमीन बेचकर अमेरिका गया था। वह वहां शॉपिंग मॉल में बिलिंग का काम करता था। 29 दिसंबर की रात अपने घर पर वीडियो कॉल पर बात कर सोया था। अगले दिन 30 दिसंबर को नहीं उठा। दोस्त हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह खैरथल-तिजारा जिले का रहने वाला था। अब परिवार बेटे के शव आने का इंतजार कर रहा है। 2024 में अमेरिका गया था जाट बहरोड़ गांव का रहने वाला विपिन चौधरी (24) पुत्र हवा सिंह जून 2024 में जॉर्जिया गया था। इससे पहले वह पंजाब के किसी युवक के संपर्क में आया था। इसके बाद उसने अपनी करीब डेढ़ बीघा पुश्तैनी जमीन बेच दी थी। 30 से 40 लाख रुपए खर्च कर वह अमेरिका गया था। उसके बाद वह गांव कभी नहीं आया। उसकी प्लानिंग थी कि दो-तीन साल लगातार रहकर काम किया जाए ताकि ज्यादा-से-ज्यादा पैसा कमाया जा सके। उसके बाद ही घर लौटने की योजना थी। 29 दिसंबर को वीडियो कॉल किया था विपिन चौधरी के परिवार के सदस्य मनीष चौधरी ने बताया कि 29 दिसंबर की रात को विपिन पूरी तरह स्वस्थ था। उसे कोई बीमारी नहीं थी। वीडियो कॉल पर उसने बात करते हुए कहा था कि अब कल बात करूंगा। नींद आ रही है। सोने जा रहा हूं। 30 दिसंबर को साथी का फोन आया 30 दिसंबर को विपिन के साथ रहने वाले युवक का फोन आया। उसने कहा कि विपिन ने सुबह कमरे का गेट नहीं खोला। तब दूसरी चाबी लेकर गेट खोला तो वह बिस्तर में सोया मिला। उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार को शव आने का इंतजार अब विपिन (मृतक) के माता-पिता शव का इंतजार कर रहे हैं। अभी शव लाने का कोई इंतजाम नहीं हो सका है। परिवार वालों ने इंडियन नॉर्थ अमेरिका एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भंडारी से बातचीत की है। उनको पूरी जानकारी भेजी है। वे विपिन के शव को भारत भिजवाने की व्यवस्था में लगे हैं। 30 दिसंबर को 14 साल की स्टूडेंट की नहाते हुए हार्टअटैक से हुई थी मौत 30 दिसंबर को बूंदी में 14 साल की स्टूडेंट की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। नहाते समय छात्रा को साइलेंट अटैक आया था। इसके बाद वो अंदर ही बेसुध होकर गिर गई थी। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। इसलिए हार्टअटैक की संभावना जताई गई है। पढ़ें पूरी खबर... ---- राजस्थान में हार्ट अटैक से मौत की यह खबर भी पढ़िए... पदयात्रा पर पूर्व पार्षद के पति को आया हार्ट अटैक:थकान हुई तो आराम करने रुके थे; 1 घंटे पहले भाई से शूज मंगवाए थे पदयात्रा पर निकले पूर्व पार्षद पति को हार्ट अटैक आ गया। वे बस स्टैंड पर आराम करने रुके थे और बैठे-बैठे गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से करीब 1 घंटे पहले उनका छोटा भाई उन्हें नए शूज भी देकर गया था। पढ़ें पूरी खबर...