न्यू ईयर पर जयपुर एंटरटेनमेंट कैपिटल, एपी ढिल्लों, सोनू निगम, जुबिन के कॉन्सर्ट खास
सिटी रिपोर्टर }न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू होते ही जयपुर एंटरटेनमेंट के रंग में पूरी तरह डूबने जा रहा है। दिसंबर के आखिरी दिनों से लेकर जनवरी-फरवरी तक शहर में कॉन्सर्ट, म्यूजिकल कार्निवल और फेस्टिवल्स की लंबी कतार लगेगी। किड-फ्रेंडली कॉन्सर्ट से लेकर यूथ-सेंट्रिक लाइव शो, कॉमिक फैंडम से लेकर इंटरनेशनल डीजे नाइट तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए जयपुर में हर उम्र और हर टेस्ट के लिए कुछ न कुछ खास तैयार है। 31 दिसंबर, शाम 7 बजे से }ईडन गार्डन एंड रिसॉर्ट }खासियत : एक ओर वोकल और डीजे म्यूजिक की हाइवोल्टेज परफॉर्मेंस होगी, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह फिल्मी रंगत बिखेंगी। जॉय इनफिनिटी न्यू ईयर सेलिब्रेशन 28 दिसंबर, शाम 6:30 बजे से }सीतापुरा स्थित जेईसीसी }खासियत : कॉन्सर्ट में सिंगर एपी ढिल्लों लाइव परफॉर्म करेंगे। 31 दिसंबर, शाम 5:30 बजे से }ईपी पीकॉक गार्डन }खासियत : लाइव डीजे इंटरनेशनल एंड रशियन आर्टिस्ट के साथ ढोल परफॉर्मेंस खास रहेगी। डिजाइनर फोटो बूथ और थीम पार्टी सेटअप भी खास रहेंगे। आGAZ- 26 28 फरवरी, शाम 7 बजे से }सीतापुरा स्थित जेईसीसी }खासियत : इस लाइव कॉन्सर्ट जयपुर में जुबिन अपने हिट गानों को परफॉर्म करेंगे। जुबिन नौटियाल लाइव 18 जनवरी, शाम 7 बजे से }जी स्टूडियो }खासियत : सिंगर सोनू निगम ‘कल हो ना हो’, ‘ये इश्क इश्क’जैसे अपने हिट सॉन्ग्स पर परफॉर्म करेंगे। कॉन्सर्ट: ‘दीवाना तेरा’ 4 से 6 जनवरी तक, सुबह 11 बजे से }जेईसीसी }खासियत : संभवत: पहली बार जयपुर में यह फेस्टिवल होने जा रहा है। इसमें सेलिब्रिटी सेशन, एक्सक्लूसिव मर्च, गेमिंग एरेना सहित कई एक्टिविटीज खास रहेंगी। 31 दिसंबर, शाम 5 बजे से }सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो }खासियत : विक्रम सरकार और बिल्ला सोनीपत आला का यह कॉन्सर्ट रहेगा, जो किड फ्रेंडली रहेगा। इसमें जयपुराइट्स बिल्ला के पॉपुलर ट्रैक जैसे ‘माई डेफिनिशन’, ओवर कॉन्फिडेंस और विक्रम के हिट सॉन्ग ‘नाम चले’ व ‘गाड़ी 150’ को एंजॉय करेंगे। जयपुर कॉमिक कॉन 2026 म्यूजिक कॉन्सर्ट नामचले टूर 2026
सिटी रिपोर्टर }न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू होते ही जयपुर एंटरटेनमेंट के रंग में पूरी तरह डूबने जा रहा है। दिसंबर के आखिरी दिनों से लेकर जनवरी-फरवरी तक शहर में कॉन्सर्ट, म्यूजिकल कार्निवल और फेस्टिवल्स की लंबी कतार लगेगी। किड-फ्रेंडली कॉन्सर्ट से लेकर