सेवा समिति ने ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल
बीकानेर | कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति की ओर से व्यापक कंबल वितरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़कों व फुटपाथों पर रहने वाले गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को कंबल, स्वेटर, जुराब व टोपी वितरित की गईं। समिति ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, श्रीगंगानगर चौराहा पब्लिक पार्क, जूनागढ़ चौराहा सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री सौंपी। इस सेवा अभियान में सिराजुद्दीन पंवार, रक्तवीर अब्दुल कलाम, रक्तवीर ओंकारनाथ सिद्ध, मुनिनाथ सिद्ध, विकास पूनिया, अकरम भाटी, सहित अन्य स्वयंसेवकों का सहयोग रहा। वहीं दूसरी ओर भारत विकास परिषद मीरा शाखा ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में पुण्यार्थम सेवा संस्कार संस्थान के जरूरतमंद बच्चों के लिए एक स्वेटर–एक मुस्कान स्वेटर वितरण अभियान का आयोजन गुरुवार शाम पुण्यार्थम बाल संस्कार शिविर केंद्र में किया। ठिठुरन भरी सर्दी को देखते हुए मीरा शाखा ने 100 बच्चों को स्वेटर वितरित करने का संकल्प लिया है ताकि हर बच्चे तक गर्माहट और मुस्कान पहुंच सके। शाखा के समस्त सदस्यों से आर्थिक सहयोग का आह्वान किया, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा सके। एक संस्थान में 30 बच्चे तथा कुल 9 केंद्र संचालित हैं। समिति का उद्देश्य प्रारंभिक चरण में 100 बच्चों को स्वेटर प्रदान करना है। शेष बच्चों तक भी सहायता पहुँचाने के लिए सदस्यों को सहयोग हेतु प्रेरित किया गया।
बीकानेर | कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति की ओर से व्यापक कंबल वितरण अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सड़कों व फुटपाथों पर रहने वाले गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को कंबल, स्वेटर, जुराब व टोपी वितरित की गईं।
.
समिति ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, श्रीगंगानगर चौराहा पब्लिक पार्क, जूनागढ़ चौराहा सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री सौंपी। इस सेवा अभियान में सिराजुद्दीन पंवार, रक्तवीर अब्दुल कलाम, रक्तवीर ओंकारनाथ सिद्ध, मुनिनाथ सिद्ध, विकास पूनिया, अकरम भाटी, सहित अन्य स्वयंसेवकों का सहयोग रहा। वहीं दूसरी ओर भारत विकास परिषद मीरा शाखा ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में पुण्यार्थम सेवा संस्कार संस्थान के जरूरतमंद बच्चों के लिए एक स्वेटर–एक मुस्कान स्वेटर वितरण अभियान का आयोजन गुरुवार शाम पुण्यार्थम बाल संस्कार शिविर केंद्र में किया।
ठिठुरन भरी सर्दी को देखते हुए मीरा शाखा ने 100 बच्चों को स्वेटर वितरित करने का संकल्प लिया है ताकि हर बच्चे तक गर्माहट और मुस्कान पहुंच सके। शाखा के समस्त सदस्यों से आर्थिक सहयोग का आह्वान किया, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा सके। एक संस्थान में 30 बच्चे तथा कुल 9 केंद्र संचालित हैं। समिति का उद्देश्य प्रारंभिक चरण में 100 बच्चों को स्वेटर प्रदान करना है। शेष बच्चों तक भी सहायता पहुँचाने के लिए सदस्यों को सहयोग हेतु प्रेरित किया गया।