सिटी रिपोर्टर }जयपुर की पहली अंडरआर्म प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन आरसीए के पूर्व अध्यक्ष व एआईसीसी सदस्य वैभव गहलोत ने किया। कार्यक्रम में खेल और ग्लैमर का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह भर दिया। कार्यक्रम में पवन गोयल, राजेश जैन, जेडी महेश्वरी, विपिन जैन, अशोक छाबड़ा, सोहन पापड़ीवाल, मोहन खंडेलवाल सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। क्लब की ओर से विनीत जैन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 50 से अधिक टीमों के बीच 100 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग में 500 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी है।
Sport And Glamour At The UPL Underarm Premier League
यूपीएल अंडरआर्म प्रीमियर लीग में खेल और ग्लैमर
जयपुर15 घंटे पहले
कॉपी लिंक
सिटी रिपोर्टर }जयपुर की पहली अंडरआर्म प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन आरसीए के पूर्व अध्यक्ष व एआईसीसी सदस्य वैभव गहलोत ने किया। कार्यक्रम में खेल और ग्लैमर का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह भर दिया। कार
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर