भारत में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान तोड़फोड़ की घटनाओं की चर्चा अंतरराष्ट्रीय मीडिया में ऐसे हुई
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और केरल समेत कई जगहों पर क्रिसमस मना रहे लोगों के साथ ज़्यादतियों की ख़बरें आईं. इसकी ब्रिटेन, अरब वर्ल्ड समेत अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी कवरेज हुई.
भारत में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान तोड़फोड़ की घटनाओं की चर्चा अंतरराष्ट्रीय मीडिया में ऐसे हुई

इमेज स्रोत, Devendra Shukla
इमेज कैप्शन, भारत में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान कई जगहों पर जश्न मना रहे लोगों के साथ ज़्यादती और हमलों की ख़बरें आईं.
26 दिसंबर 2025
भारत में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान कई जगहों पर जश्न मना रहे लोगों के साथ ज़्यादती और हमलों की ख़बरें आईं.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल समेत कई जगहों से ऐसी ख़बरें आईं जिनकी भारतीय मीडिया में तो चर्चा हुई ही लेकिन साथ ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इसकी कवरेज हुई.
कई जानकारों और मानवाधिकार संगठनों ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई.
साथ ही उन्होंने भारत में 'ईसाई समुदाय पर ख़तरे' के मद्देनज़र भारत सरकार से उन्हें सुरक्षा देने की मांग भी की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के मौक़े पर 25 दिसंबर की सुबह सभी देशवासियों को बधाई दी थी और सुबह वो दिल्ली स्थित एक चर्च में पहुंचे थे.
इस बात की चर्चा के साथ इन हमलों की ख़बरें कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स ने प्रमुखता से दिखाईं.
अंतरराष्ट्रीय कवरेज

इमेज स्रोत, Devendra Shukla
इमेज कैप्शन, क्रिसमस के दौरान रायपुर के एक मॉल में घुसे लोगों ने तोड़फोड़ की
'अरब टाइम्स कुवैत' ने क्रिसमस के दिन का एक वीडियो पोस्ट किया जिसे दिल्ली का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग लाल हैट पहनी और क्रिसमस मनाती कुछ महिलाओं को हैट उतारकर घर जाने के लिए कह रहे हैं. हालांकि बीबीसी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
'अरब टाइम्स कुवैत' लिखता है कि क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जिसे भारत का ईसाई समुदाय काफ़ी ज़ोर शोर से मनाता है लेकिन इस बार क्रिसमस पर ईसाई अल्पसंख्यकों को टारगेट करने वाली कई घटनाएं सामने आई हैं.
अरब टाइम्स के मुताबिक़ जानकार ऐसी घटनाओं के लिए 'दक्षिणपंथी राष्ट्रवाद के उभार' को ज़िम्मेदार मान रहे हैं.
वहीं इसके कवरेज में ओडिशा में हुई एक घटना का ज़िक्र भी है जिसमें सड़क के किनारे सैंटा क्लॉज कैप बेच रहे दुकानदारों को कुछ लोग धमका रहे हैं.
वहीं इसके कवरेज में मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक वीडियो का ज़िक्र भी है. उसके बारे में अरब टाइम्स ने लिखा है कि सत्ताधारी बीजेपी की एक नेता पुलिस की मौजूदगी में एक ईसाई लड़की को धमकाते दिख रही हैं.
वहीं ब्रिटेन के अख़बार 'द इंडिपेंडेट' ने भारत में हिंदू राइट विंग ग्रुप्स के क्रिसमस सेलिब्रेशन में बाधा डालने वाली ख़बरें प्रकाशित की और कहा कि ईसाई और मानवाधिकार गुटों ने इन पर चिंता ज़ाहिर की है.

