बैरवा दिवस; महर्षि बालीनाथ जयंती समारोह में प्रतिभाएं सम्मानित हुईं
जयपुर | बैरवा समाज एकता मिशन राजस्थान की ओर से मंगलवार को स्वेज फार्म सोडाला स्थित हीरा वैली रिसोर्ट में बैरवा दिवस और संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ महाराज जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, आयोजन समिति के पदाधिकारियों एडवोकेट हितेश राही, महेश धावनिया, सुनील कुमार बैरवा ने संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया। नगर निगम में राजस्व अधिकारी सुनील कुमार बैरवा, डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हितेश राही, प्रांतीय बैरवा प्रगति संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेश धावनिया एवं अन्य ने उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का माल्यार्पण और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, वकालत, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली बैरवा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अपने अनुभव से समाज की सेवा कर रहे वरिष्ठजनों का साफा और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में समाज के गायक कलाकार वेदराज, रमेशचंद बैरवा ने भक्ति गीतों की सरस प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी समाजबंधुओं ने पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर विधायक डीसी बैरवा, महेंद्र कुमार बैरवा आदि मौजूद रहे।
जयपुर | बैरवा समाज एकता मिशन राजस्थान की ओर से मंगलवार को स्वेज फार्म सोडाला स्थित हीरा वैली रिसोर्ट में बैरवा दिवस और संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ महाराज जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, आ
.
नगर निगम में राजस्व अधिकारी सुनील कुमार बैरवा, डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट हितेश राही, प्रांतीय बैरवा प्रगति संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेश धावनिया एवं अन्य ने उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का माल्यार्पण और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया।
समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, वकालत, खेल सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली बैरवा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अपने अनुभव से समाज की सेवा कर रहे वरिष्ठजनों का साफा और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या में समाज के गायक कलाकार वेदराज, रमेशचंद बैरवा ने भक्ति गीतों की सरस प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी समाजबंधुओं ने पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर विधायक डीसी बैरवा, महेंद्र कुमार बैरवा आदि मौजूद रहे।