पाली में आज जगह-जगह होगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन:डिस्ट्रिक्ट क्लब में बॉलीवुड के सिंगर पीयूष मेहरुलिया-कॉमेडियन दीपेंद्र आएंगे
डिस्ट्रिक्ट क्लब पाली की ओर से बुधवार शाम को नए साल के वेलकम में लाइव कॉन्सर्ट के साथ प्रोग्राम आयोजित होगा। जिसकी तैयारियों को क्लब पदाधिकारियों की ओर से अंतिम रूप दिया गया है। क्लब के राजेश पाटनेचा ने बताया कि हाई फाई डिजीटल डोल्बी साउंड व आसमानी आतिशबाजी, लाइव डीजे के साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर पीयूष मेहरुलिया अपनी टीम अहाना चटर्जी, दीपिका साहू, सोनल चौबीसा के साथ लाइव बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे। शहर के सुमेरपुर रोड स्थित द ग्रांट गणपति एपल रिसोर्ट में भी कल्चर नाइट का आयोजन हो रहा है। जहां जैसलमेर के फेमस लंगा पार्टी प्रस्तुति देने आ रही है। साथ ही फेमस कॉमेडियन दीपेंद्र सिंह अपनी शानदार कॉमेडी से शाम को यादगार बनाएंगे। कार्यक्रम को लेकर पूरे डिस्ट्रिक्ट क्लब परिसर को सजाया गया है। जिसकी तैयारियों में विवेक मेहता, प्रशान्त मुथा , लवकेश कोठारी, सुमित कवाड, हर्ष लोढ़ा, नितिन चोपड़ा, रिषी बोहरा, रिषभ तलेसरा सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी जुटे हुए है। जवाई रिसोर्ट-होटल्स में नो रूम जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन के आस-पास के होटल्स, रिसोर्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर अगले एक वीके लिए बुक है। देश भर से सैलानी यहां खुले में लेपर्ड को पहाड़ियों पर घूमते देखने के लिए पहुंच रहे है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कई होटल्स और रिसोर्ट में सैलानियों के लिए कल्चर नाइट, कैम्प फायर का आयोजन भी 31 दिसम्बर और एक जनवरी को किया जा रहा है।
डिस्ट्रिक्ट क्लब पाली की ओर से बुधवार शाम को नए साल के वेलकम में लाइव कॉन्सर्ट के साथ प्रोग्राम आयोजित होगा। जिसकी तैयारियों को क्लब पदाधिकारियों की ओर से अंतिम रूप दिया गया है। क्लब के राजेश पाटनेचा ने बताया कि हाई फाई डिजीटल डोल्बी साउंड व आसमानी आ
.
जवाई रिसोर्ट-होटल्स में नो रूम जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन के आस-पास के होटल्स, रिसोर्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर अगले एक वीके लिए बुक है। देश भर से सैलानी यहां खुले में लेपर्ड को पहाड़ियों पर घूमते देखने के लिए पहुंच रहे है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर कई होटल्स और रिसोर्ट में सैलानियों के लिए कल्चर नाइट, कैम्प फायर का आयोजन भी 31 दिसम्बर और एक जनवरी को किया जा रहा है।