वायरलेस नेटवर्क से जुड़ेंगे इंस्पेक्टर से लेकर आयुक्त व महापौर
भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, राजस्व वसूली और प्रशासनिक कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम एक और बड़ा नवाचार करने जा रहा है। अब निगम के 16 इंस्पेक्टर, दो राजस्व अधिकारी, 4 एक्सईएन से लेकर आयुक्त और महापौर तक सभी अधिकारी वायरलेस संचार प्रणाली से जुड़े होंगे। इससे किसी भी विषय पर एक ही समय में सभी संबंधित अधिकारियों तक निर्देश और सूचनाएं पहुंच सकेंगी। नगर निगम ने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में करीब 30 वायरलेस सिस्टम से शुरुआत होगी। अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था लागू होने के बाद फोन कॉल, मैसेज और कागजी निर्देशों पर निर्भरता खत्म होगी और मौके पर ही जल्द निर्णय लिए जा सकेंगे। वायरलेस सिस्टम के माध्यम से हर जोन और विभाग को अलग-अलग ग्रुप चैनल दिए जाएंगे। जैसे ही किसी वार्ड में सफाई, अतिक्रमण, जलभराव या राजस्व से जुड़ी समस्या सामने आएगी, संबंधित अधिकारी तुरंत एक ही प्लेटफॉर्म पर संवाद कर सकेंगे। ^यह वायरलेस नेटवर्क स्मार्ट सिटी की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा। शहर के प्रशासनिक ढांचे को आधुनिक बनाएगा। नगर निगम जल्द ही इस सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर पूर्ण रूप से लागू करने की तैयारी में है। -राकेश पाठक, महापौर ^वायरलेस नेटवर्क से आपसी समन्वय व मॉनिटरिंग प्रभावी होगी। लोकेशन जान सकेंगे। कई बार एक ही समय एक से अधिक शाखाओं के अधिकारियों की ज़रुरत पड़ती है। ऐसे में एक साथ उन सभी तक मैसेज पहुंचाया जा सकेगा। -हेमाराम चौधरी, आयुक्त नगर निगम {साफ-सफाई की लाइव मॉनिटरिंग- कचरा उठान, नालों की सफाई और फॉगिंग पर तुरंत फीडबैक। { आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई- जलभराव, सड़क धंसने या अन्य घटनाओं पर तुरंत समन्वय। {निर्णयों में तेजी- फील्ड अधिकारी सीधे उच्च अधिकारियों से संवाद कर सकेंगे। {जवाबदेही तय होगी-निर्देश के बाद तुरंत फॉलोअप संभव। {शिकायतों का जल्द निस्तारण- वार्ड स्तर की समस्याएं सीधे कंट्रोल रूम तक। {प्रशासनिक पारदर्शिता- सभी विभाग एक ही समय पर अपडेट रहेंगे।
.
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था, राजस्व वसूली और प्रशासनिक कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम एक और बड़ा नवाचार करने जा रहा है।