पाली में बाइक-सब्जी के ठेले टक्कर:दो घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया
पाली में बाइक सवार और सब्जी के ठेले में टक्कर हो गई। हादसे में दो जने घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार पाली शहर के मस्तान बाबा के निकट गुरुवार देर शाम को एक बाइक सब्जी के ठेले से टकरा गई। हादसे में पाली के सोसायटी नगर निवासी 40 साल के गोविंद पुत्र मोहनलाल भाट और डेंडा (गुड़ा एंदला) निवासी रमेश पुत्र चुन्नीलाल बावरी घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। मामले में एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Pali
- Bike vegetable Cart Collision In Pali
पाली में बाइक-सब्जी के ठेले टक्कर:दो घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया
पाली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सड़क हादसे में घायल युवकों का उपचार करते हुए।
पाली में बाइक सवार और सब्जी के ठेले में टक्कर हो गई। हादसे में दो जने घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार पाली शहर के मस्तान बाबा के निकट गुरुवार देर शाम को एक बाइक सब्जी के ठेले से टकरा गई।
.
![]()
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
![]()
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें