बिजली तारों से पतंग खींचते समय बच्चे को लगा करंट:मांझे को हाथ लगाते ही स्वेटर में लगी आग, जेएलएन हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
नागौर जिले के मेड़ता में 10 साल के एक लड़के को तार से पतंग खींचना भारी पड़ गया। पतंग पर लगे मांझे के कारण नाबालिग को करंट लगा, जिससे स्वेटर में आग लग गई और वह झुलस गया। परिवार के लोग स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। मेड़ता सिटी के रहने वाले घायल मयंक सेन (10) के पिता दिनेश सेन ने बताया कि बच्चे घर पर खेल रहे थे। तभी एक पतंग बिजली तारों में फंस गई थी। बेटे के द्वारा मांझे से पतंग को खींचा तो उसे करंट लग गया। पिता ने बताया कि करंट लगने से स्वेटर ने आग पकड़ ली, जिससे वह झुलस गया। तुरंत परिवार के लोग उसे मेड़ता के स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंच गए। यहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है।
नागौर जिले के मेड़ता में 10 साल के एक लड़के को तार से पतंग खींचना भारी पड़ गया। पतंग पर लगे मांझे के कारण नाबालिग को करंट लगा जिससे स्वेटर में आग लगी और वह झुलस गया। परिवार के लोग स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। मेड़ता सिटी के रहने वाले घायल मयंक सेन(10) के पिता दिनेश सेन ने बताया कि बच्चे घर पर खेल रहे थे। तभी एक पतंग तारों में फंस गई थी। बेटे के द्वारा मांझे से पतंग को खींचा तो उसे करंट लग गया। पिता ने बताया कि करंट लगने से स्वेटर ने आग पकड़ ली। जिससे वह मौके पर झुलस गया। तुरंत परिवार के लोग उसे मेड़ता के स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंच गए। यहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया। अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है।