शराब के नशे में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला:पुलिस कर्मियों ने कूदकर बचाई जान, कार चालक गिरफ्तार
कोटा के अनंतपुरा इलाके में नाकाबंदी तोड़ने और पुलिस टीम पर कार चढ़ा कर जानलेवा हमला करने वाले एक शराबी कार चालक को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम ने बताया- 26 दिसंबर को जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम और यातायात नियमों की पालना को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत थाना अनंतपुरा पुलिस टीम बरड़ा बस्ती चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। रात करीब 10 बजे एक लग्जरी कार किआ सेल्टोस तेज रफ्तार और लापरवाही से आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने वाहन रोकने के बजाय गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने की नीयत से कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। घबराहट में चालक ने बैरिकेड को टक्कर मार दी। पुलिस ने पीछा कर कार को रोका और चालक को मौके पर ही दबोच लिया। उन्होंने बताया- ब्रेथ एनालाइजर जांच में चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। आरोपी की पहचान देवेन्द्र सिंह हाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किआ सेल्टोस कार को जब्त कर लिया है। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।
कोटा के अनंतपुरा इलाके में नाकाबंदी तोड़ने और पुलिस टीम पर कार चढ़ा कर जानलेवा हमला करने वाले एक शराबी कार चालक को गिरफ्तार किया है।
.
सिटी एसपी तेजस्वनी गौत्तम ने बताया कि 26 दिसंबर को जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम और यातायात नियमों की पालना को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत थाना अनंतपुरा पुलिस टीम बरड़ा बस्ती चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। रात करीब 10 बजे एक लग्जरी कार किआ सेल्टोस तेज रफ्तार और लापरवाही से आती दिखाई दी।
पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक ने वाहन रोकने के बजाय गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने की नीयत से कार चढ़ाने का प्रयास किया।
पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। घबराहट में चालक ने बैरिकेड को टक्कर मार दी। पुलिस ने पीछा कर कार को रोका और चालक को मौके पर ही दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर जांच में चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। आरोपी की पहचान देवेन्द्र सिंह हाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किआ सेल्टोस कार को जब्त कर लिया है। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।