सरिस्का में पर्यटकों की गाड़ियों के पास पहुंची बाघिन:पेड़ की छांव में बैठी रही, फिर पलटकर जंगल में चली गई
अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में बाघिन ST-9 की पर्यटकों को अच्छी साइटिंग देखने को मिली। सफारी के दौरान पर्यटकों की गाड़ियां बाघिन को घेर कर खड़ी हो गईं। बाघिन बीच में एक पेड़ की छांव में शांत भाव से बैठी रही और कुछ देर तक पर्यटकों को निहारती रही। इस रोमांचक नज़ारे को देख पर्यटक उत्साहित हो उठे और अपने-अपने मोबाइल फोन में बाघिन की वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए। देखिए तस्वीरें कुछ समय बाद बाघिन वहां से उठकर जंगल की ओर चली गई। बाघिन ST-9 को देखकर बढ़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक रोमांचित नजर आए।।इससे सफारी का यह पल बेहद यादगार बन गया। यह रोमांचक दृश्य सरिस्का ज़ोन-1 के शुक्रानी इलाके में रविवार को सफारी की पहली पारी के दौरान देखने को मिला। आपको बता दें कि सरिस्का में न्यू ईयर तक सफारी की बुकिंग फुल है। अधिक से अधिक पर्यटकों को सफारी का अवसर देने के लिए वन प्रशासन ने अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की है। इस सीजन में बाघिन ST-9 और टाइगर ST-2304 की लगातार शानदार साइटिंग से सरिस्का में पर्यटकों का उत्साह चरम पर है और बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की गाड़ियों को चलने लगी इसके बाद बाघिन एसटी 9 सरिस्का के घानका तिराहे के पास भी दिखी। बाघिन पर्यटकों की गाड़ियों के बीच ट्रैक पर खड़ी हो गई। बाघिन पर्यटकों की गाड़ियों को चलने लगी। फिर जंगल में चली गई ।
अलवर के सरिस्का टाइगर रिज़र्व में बाघिन ST-9 की पर्यटकों को जबरदस्त साइटिंग देखने को मिली। सफारी के दौरान पर्यटकों की गाड़ियां बाघिन को घेर कर खड़ी हो गईं, जबकि बाघिन बीच में एक पेड़ की छांव में शांत भाव से बैठी रही और कुछ देर तक पर्यटकों को निहारती रही। इस रोमांचक नज़ारे को देख पर्यटक उत्साहित हो उठे और अपने-अपने मोबाइल फोन में बाघिन की वीडियो रिकॉर्ड करते नजर आए। देखिए तस्वीरें कुछ समय बाद बाघिन वहां से उठकर जंगल की ओर चली गई। इस दृश्य को देखकर दिल्ली और गुरुग्राम से आए पर्यटक खासे रोमांचित नजर आए। मौके पर देशी और विदेशी पर्यटक भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि एक साथ करीब 500 पर्यटकों ने बाघिन ST-9 को देखा, जिससे सफारी का यह पल बेहद यादगार बन गया। यह रोमांचक दृश्य सरिस्का ज़ोन-1 के शुक्रानी इलाके में रविवार को सफारी की पहली पारी के दौरान देखने को मिला। आपको बता दें कि सरिस्का में न्यू ईयर तक फुल सफारी चलाई जा रही है। अधिक से अधिक पर्यटकों को सफारी का अवसर देने के लिए वन प्रशासन द्वारा अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की गई है, इसके बावजूद सफारी की सभी पारियां पूरी तरह फुल चल रही हैं। इस सीजन में बाघिन ST-9 और टाइगर ST-2304 की लगातार शानदार साइटिंग से सरिस्का में पर्यटकों का उत्साह चरम पर है और बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं।