वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
हनुमानगढ़| टॉवर कार्यरत टेक्नीशियनों ने वेतन, कन्वेंस सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला श्रम संसाधन विभाग के सहायक श्रम आयुक्त व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यूनियन अध्यक्ष रणवीर मटोरिया ने बताया कि वे वर्ष 2008 से इस कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें महज 10 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है। इसके साथ ही टॉवर मेंटिनेंस के नाम पर प्रति टॉवर केवल 200 रुपए प्रतिमाह पेट्रोल खर्च दिया जाता है। इस मौके पर महा मंत्री भूपेंद्र ज्याणी, मनीष अरोड़ा, राजेंद्र गोदारा, यूनियन अध्यक्ष रणवीर मटोरिया, उपाध्यक्ष जतिन कामरा, विजय, सुरेंद्र बेनीवाल, नौरंग लाल, सुधीर, राजेश कुमार, रोहताश, साहबराम, फारुख मौजूद थे।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Hanumangarh
- A Memorandum Was Submitted To The Assistant Labour Commissioner Demanding A Salary Hike.
वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
हनुमानगढ़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हनुमानगढ़| टॉवर कार्यरत टेक्नीशियनों ने वेतन, कन्वेंस सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला श्रम संसाधन विभाग के सहायक श्रम आयुक्त व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यूनियन अध्यक्ष रणवीर मटोरिया ने बताया कि वे वर्ष 2008 से इस कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन इसके बाव
.
![]()
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
![]()
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो