ट्रक हड़पने, मारपीट व बंधक बनाने का आरोप:कोर्ट के आदेश पर किशनगढ़बास थाने में मामला दर्ज
ट्रक चालक द्वारा वाहन हड़पने, किराया न देने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में अदालत के आदेश पर किशनगढ़बास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवादी इमरान पुत्र लल्लू खां,निवासी ग्राम निंबाहेड़ी टपूकड़ा ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 किशनगढ़बास में परिवाद पेश कर बताया कि उसका ट्रक हनीफ पुत्र सत्तार निवासी थानाघोड़ा के पास था। 21 नवंबर 2025 को हनीफ महाराष्ट्र से केले भरकर बल्लभगढ़ ले गया, जहां माल उतारने के बाद लगभग 80 हजार रुपए का किराया भी प्राप्त कर लिया, लेकिन न तो राशि दी और न ही ट्रक लौटाया। परिवादी के अनुसार चालक ने फोन उठाना बंद कर दिया तथा ट्रक का जीपीएस भी हटा दिया। 30 नवंबर 2025 को इमरान अपने साथियों के साथ चालक के गांव थानाघोड़ा पहुंचा, जहां हनीफ ने रुपए लाने का बहाना किया। बाद में ट्रक बाघोड़ा गांव में खड़ा होने की जानकारी मिली। जब परिवादी मौके पर पहुंचा और 112 पर सूचना दी, तभी हनीफ, सैकूल, अरसद व अन्य लोग मोटरसाइकिलों पर पहुंचे और परिवादी के साथ हेलमेट, लात-घूंसों से मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने परिवादी की कैम्पर गाड़ी में तोड़फोड़ की तथा उसे जबरन बंधक बनाकर घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवादी को छुड़वाया। घटना में परिवादी के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। परिवादी का कहना है कि ट्रक अब भी चालक के कब्जे में है और आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर परिवादी ने न्यायालय की शरण ली।
ट्रक चालक द्वारा वाहन हड़पने, किराया न देने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में अदालत के आदेश पर किशनगढ़बास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
परिवादी इमरान पुत्र लल्लू खां,निवासी ग्राम निंबाहेड़ी टपूकड़ा ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-1 किशनगढ़बास में परिवाद पेश कर बताया कि उसका ट्रक हनीफ पुत्र सत्तार निवासी थानाघोड़ा के पास था। 21 नवंबर 2025 को हनीफ महाराष्ट्र से केले भरकर बल्लभगढ़ ले गया, जहां माल उतारने के बाद लगभग 80 हजार रुपए का किराया भी प्राप्त कर लिया, लेकिन न तो राशि दी और न ही ट्रक लौटाया।
परिवादी के अनुसार चालक ने फोन उठाना बंद कर दिया तथा ट्रक का जीपीएस भी हटा दिया। 30 नवंबर 2025 को इमरान अपने साथियों के साथ चालक के गांव थानाघोड़ा पहुंचा, जहां हनीफ ने रुपए लाने का बहाना किया। बाद में ट्रक बाघोड़ा गांव में खड़ा होने की जानकारी मिली। जब परिवादी मौके पर पहुंचा और 112 पर सूचना दी, तभी हनीफ, सैकूल, अरसद व अन्य लोग मोटरसाइकिलों पर पहुंचे और परिवादी के साथ हेलमेट, लात-घूंसों से मारपीट की।