बांसवाड़ा में विवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड किया:पति काम पर गया था; हरियाणा के हिसार से रहने आए थे
शहर के राजतालाब थाना क्षेत्र के मारुति नगर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। घर की ऊपरी मंजिल पर मृतका वर्षा(38) पत्नी धर्मजीत ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। राजतालाब थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि वर्षा का परिवार मूल रूप से हरियाणा के हिसार का रहने वाला है। वे पिछले 15 वर्षों से बांसवाड़ा में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम कर रहे थे। शुक्रवार को जब वर्षा का पति काम पर गया हुआ था, तब उसने घर में चुन्नी के फंदे से सुसाइड कर लिया। मृतका संयुक्त परिवार में रहती थी। मृतका के दो बेटे व एक बेटी थी। हनुमानगढ़ से पहुंचे पीहर पक्ष के लोग घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी गई, जिसके बाद उसके परिजन हनुमानगढ़ से बांसवाड़ा पहुंचे हैं। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में अनुसंधान जारी है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
शहर के राजतालाब थाना क्षेत्र के मारुति नगर में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। घर की ऊपरी मंजिल पर मृतका वर्षा(38) पत्नी धर्मजीत ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
.
राजतालाब थानाधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया कि वर्षा का परिवार मूल रूप से हरियाणा के हिसार का रहने वाला है। वे पिछले 15 वर्षों से बांसवाड़ा में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम कर रहे थे।
शुक्रवार को जब वर्षा का पति काम पर गया हुआ था, तब उसने घर में चुन्नी के फंदे से सुसाइड कर लिया। मृतका संयुक्त परिवार में रहती थी। मृतका के दो बेटे व एक बेटी थी।
हनुमानगढ़ से पहुंचे पीहर पक्ष के लोग
घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी गई, जिसके बाद उसके परिजन हनुमानगढ़ से बांसवाड़ा पहुंचे हैं। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले में अनुसंधान जारी है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।