झुंझुनूं में कहासुनी के बाद युवक पर फायरिंग:गोली हाथ पर लगी, लहूलुहान होकर गिरा; आवाज सुनकर ग्रामीण आए तो आरोपी भागे
झुंझुनूं में रविवार को आपसी झगड़े के बाद हुए विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली वहां मौजूद युवक के हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। अवैध हथियार से फायरिंग की, युवक के हाथ में लगी गोली जानकारी के अनुसार- सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव में दीपू बावरिया पुत्र राजकुमार और अन्य युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। इसी बीच दूसरे पक्ष के युवकों ने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी। गोली दीपू बावरिया के हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, जिसे देख आरोपी वहां से भाग निकले। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति के अशोक कुमार जांगिड़ तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस की मदद से घायल दीपू को तत्काल सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। चिड़ावा डीएसपी स्वयं अस्पताल पहुंचे। घायल दीपू के प्राथमिक बयान दर्ज किए। मामला आपसी विवाद का प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है। पुलिस घायल के बयानों के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है। मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए टीम भेजी गई है। हमलावरों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकाबंदी की गई है। फायरिंग की घटना के बाद काकोड़ा गांव के मुख्य चौक और इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। सूरजगढ थानाधिकारी रणजीत सेवदा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायल भी सही स्थिति नहीं बता रहा है। हथियार खुद ने अपने हाथ से चलाया है, या किसी दूसरे ने चलाया है। पूरी जांच की जा रही है। मौका मुआयना भी किया गया है।
झुंझुनूं में रविवार को आपसी झगड़े के बाद हुए विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली वहां मौजूद युवक के हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। अवैध हथियार से फायरिंग की, युवक के हाथ में लगी गोली