सीतापुरा के भैरव मंदिर में पौषबड़ा प्रसादी
जयपुर | सीतापुरा स्थित भैरव मंदिर में पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया संगठन के सभी सदस्य तथा भैरव जी महाराज मंदिर के भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंदिर के महंत मुकेश के सान्निध्य में पूजा-अर्चना व आरती संपन्न हुई। इस अवसर पर भैरूलाल, छोटू, पप्पू, राकेश, ओमप्रकाश, बृज किशोर आदि उपस्थित रहे। {दाधीच समाज की ओर से झोटवाड़ा रोड स्थित करणी छात्रावास के सामने मां दधिमती मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल पौषबड़ों का आयोजन किया गया। ट्रस्ट मंत्री कुसुमाकर शर्मा ने बताया कि मां दधिमती को बड़े, दाल का हलवा, पूड़ी व सब्जी का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर मां दधिमती का भव्य शृंगार किया गया। आयोजन में दाधीच समाज के करीब 800 समाजबंधुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
जयपुर | सीतापुरा स्थित भैरव मंदिर में पौषबड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया संगठन के सभी सदस्य तथा भैरव जी महाराज मंदिर के भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंदिर के महंत मुकेश के सान्निध्य में पूजा-अर्चना व आरती सं
.
{दाधीच समाज की ओर से झोटवाड़ा रोड स्थित करणी छात्रावास के सामने मां दधिमती मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल पौषबड़ों का आयोजन किया गया। ट्रस्ट मंत्री कुसुमाकर शर्मा ने बताया कि मां दधिमती को बड़े, दाल का हलवा, पूड़ी व सब्जी का भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर मां दधिमती का भव्य शृंगार किया गया। आयोजन में दाधीच समाज के करीब 800 समाजबंधुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।