मार्केट में चांदी के गिफ्ट आइटम्स की धूम:नए साल पर गिफ्टिंग ट्रेंड में बदलाव,सिंदूरी डिब्बी से लेकर मूर्तियों की मांग बढ़ी
शहर की चकाचौंध से लेकर गांव की सादगी तक, नए साल के स्वागत में हर तरफ जोश और उत्साह का माहौल है। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं तो दे ही रहे हैं, लेकिन अब गिफ्ट्स के जरिए बधाई देने का ट्रेंड भी जोरों पर है। बदलते समय में गिफ्टिंग की दुनिया में चांदी के आइटम्स ने सबको दीवाना बना दिया है। बाजारों में छोटे-बड़े चांदी के गिफ्ट्स की धूम मची हुई है, और ग्राहक इन्हें हाथोंहाथ खरीद रहे हैं। ज्वेलरी शॉप्स पर चांदी के आकर्षक आइटम्स हर किसी को लुभा रहे हैं। कहीं भगवान की छोटी-छोटी मूर्तियां, तो कहीं सिंदूर की डिब्बियां, सुपारीदान, स्टाइलिश घड़ियां और कड़े जैसे सजावटी सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। श्री सांवरिया ज्वेलर्स के मालिक अमरपाल सिंह ने बताया कि इस बार चांदी के नए डिजाइन की मांग काफी बढ़ी है। उन्होंने कहा, "हमने सिंदूर डिब्बियां, देवी-देवताओं की मूर्तियां, सुपारीदान और घड़ियों जैसे कई शानदार चांदी के गिफ्ट्स तैयार किए हैं, जो होलसेल मार्केट में भी खूब पसंद किए जा रहे हैं।" उन्होंने जोड़ा कि चांदी के ये आइटम न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि शुभता और सकारात्मकता का प्रतीक भी हैं। यही वजह है कि नए साल पर इन्हें गिफ्ट देने का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है। नए साल से पहले बाजारों में रौनक नए साल से ठीक पहले बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोकल दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर लोग 500 से 2000 रुपए तक के चांदी के आइटम्स पसंद कर रहे हैं। ये गिफ्ट्स अब सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि गुड लक और पॉजिटिव वाइब्स का सिंबल बन गए हैं। कई परिवार तो बच्चों के लिए चांदी की छोटी-मोटी चीजें जैसे बुद्ध की मूर्ति या नाम वाले पेंडेंट्स गिफ्ट कर रहे हैं, जो खुशी और समृद्धि का संदेश देते हैं।
नए साल के स्वागत को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ ही अब गिफ्ट देकर बधाई देने का चलन भी तेजी से बढ़ा है। बदलते दौर में गिफ्टिंग के इस ट्रेंड में अब चांदी के गिफ्ट्स सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। यही वजह है कि बाजारों में छोटे-बड़े चांदी से बने गिफ्ट्स की भरमार दिख रही है और ग्राहक इनकी खूब खरीदारी कर रहे हैं। इसी को लेकर दैनिक भास्कर टीम ने घोड़े का चौक बाजार का जायजा लिया। यहां पर कई ज्वेलरी शॉप्स पर आकर्षक चांदी के आइटम गिफ्ट्स के तौर पर लोगों को खूब लुभा रहे हैं। कहीं भगवान की छोटी प्रतिमाएं, तो कहीं सिंदूरी डिब्बी, सुपारीदान, घड़ी और कड़े जैसे सजावटी आइटम्स ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। श्री सांवरिया ज्वेलर्स के संचालक अमरपाल सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में चांदी के नए डिजाइन की मांग काफी बढ़ी है। हमने सिंदूरी डिब्बी, भगवान की मूर्तियां, सुपारीदान और घड़ियों के साथ कई आकर्षक चांदी के गिफ्ट डिजाइन तैयार किए हैं, जिन्हें होलसेल मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने बताया कि चांदी के आइटम न सिर्फ सजावटी होते हैं, बल्कि शुभता का प्रतीक भी माने जाते हैं। ऐसे में नए साल पर इन्हें गिफ्ट देने का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है। नववर्ष से पहले बाजारों में रौनक वहीं नववर्ष से पहले बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है। लोकल दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर ग्राहक 500 से 2000 रुपये तक के चांदी के आइटम पसंद कर रहे हैं। नए साल जैसे खास मौके पर चांदी के उपहार देना न सिर्फ ट्रेंड बन गया है बल्कि इसे गुड लक और पोजिटिव एनर्जी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कई ग्राहक तो परिवार के बच्चों के लिए चांदी की छोटी चीजें जैसे बुद्धा मूर्ति या नामाक्षर वाले पेंडेंट्स गिफ्ट कर रहे हैं।