जोधपुर में गेहूं के बीच छुपाकर नशे की तस्करी:तलाशी के दौरान कट्टों की आड़ में छिपा मिला अफीम दूध, दो गिरफ्तार
जोधपुर रेंज की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रेंज स्तरीय स्पेशल टीम ने पुलिस थाना शिवपुरा (पाली) के साथ मिलकर 10 चक्के ट्रक से 2 किलो 359 ग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया है। ट्रक में गेहूं के कट्टों की आड़ में मादक पदार्थ सप्लाई किया जा रहा था। महानिरीक्षक पुलिस राजेश मीना ने बताया- रेंज में अवैध मादक पदार्थ, शराब-हथियार तस्करी, साइबर व संगठित अपराध रोकने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। गुप्त सूचना पर टीम ने 9 जनवरी रात को जाडन रूट पर नाका लगाया। मारवाड़ जंक्शन से जाडन जा रहे संदिग्ध ट्रक को पुलिस चौकी जाडन में रोककर तलाशी ली। गेहूं के बीच छुपा था अफीम दूध ट्रक में निम्बाहेड़ा से फलोदी ले जा रहे 422 कट्टे गेहूं के बीच कैबिन में छिपा अफीम दूध बरामद हुआ। मामले में ट्रक ड्राइवर सुभाष विश्नोई पुत्र फरसाराम विश्नोई निवासी कालीराणा नगर, भोजासर और सुनिल गोयल पुत्र पदमाराम गोयल निवासी हंदा, बीकानेर को गिरफ्तार कर थाना सोजत सिटी को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ट्रक रुकवाने पर गुमराह करने की कोशिश की। बताया कि वो गेहूं ले जा रहे हैं, लेकिन तलाशी में इसका खुलासा हो गया। पुलिस अब गहन पूछताछ में तस्करी रैकेट की पूरी जानकारी खंगाल रही है।
जोधपुर रेंज की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रेंज स्तरीय स्पेशल टीम ने पुलिस थाना शिवपुरा (पाली) के साथ मिलकर 10 चक्के ट्रक से 2 किलो 359 ग्राम अवैध अफीम दूध बरामद किया है। ट्रक में गेहूं के कट्टों की आड़ में म
.
महानिरीक्षक पुलिस राजेश मीना ने बताया- रेंज में अवैध मादक पदार्थ, शराब-हथियार तस्करी, साइबर व संगठित अपराध रोकने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। गुप्त सूचना पर टीम ने 9 जनवरी रात को जाडन रूट पर नाका लगाया। मारवाड़ जंक्शन से जाडन जा रहे संदिग्ध ट्रक को पुलिस चौकी जाडन में रोककर तलाशी ली।
गेहूं के बीच छुपा था अफीम दूध
ट्रक में निम्बाहेड़ा से फलोदी ले जा रहे 422 कट्टे गेहूं के बीच कैबिन में छिपा अफीम दूध बरामद हुआ। मामले में ट्रक ड्राइवर सुभाष विश्नोई पुत्र फरसाराम विश्नोई निवासी कालीराणा नगर, भोजासर और सुनिल गोयल पुत्र पदमाराम गोयल निवासी हंदा, बीकानेर को गिरफ्तार कर थाना सोजत सिटी को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ट्रक रुकवाने पर गुमराह करने की कोशिश की। बताया कि वो गेहूं ले जा रहे हैं, लेकिन तलाशी में इसका खुलासा हो गया। पुलिस अब गहन पूछताछ में तस्करी रैकेट की पूरी जानकारी खंगाल रही है।