एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे बोलीं- इंडियन एक्टर कहलाना गर्व की बात:ग्लोरी अवॉर्ड्स में की शिरकत, कहा- मैंने ऐसे समय कॅरियर की शुरुआत की, जब बहुत मुश्किलें थी
बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे जयपुर में ग्लोरी अवॉर्ड्स–2025 और मिस एंड मिसेज आइकॉनिक इंडिया के ग्रैंड क्राउन लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जयपुर के लोग मुझे बहुत पसंद कर रहे हैं, इसलिए बार-बार बुला रहे हैं। गुलाबी नगरी का मौसम भी बेहद सुहावना है। हाइपएज नेटवर्किंग इंडिया की ओर से होटल हिल्टन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुग्धा गोडसे ने बॉलीवुड, ओटीटी प्लेटफॉर्म और अपने निजी अनुभवों को लेकर खुलकर बातचीत की। बदलाव को अपनाना ही समझदारी मुग्धा ने कहा कि जीवन में कठिनाइयां हर किसी के सामने आती हैं। जब मैंने एक्टिंग की शुरुआत की थी, तब भी मुश्किलें थीं। आज जब इन महिलाओं को मंच मिल रहा है, तो यह उनके टैलेंट को दिखाने का बेहतरीन मौका है। उन्होंने आगे कहा कि अभी उन्हें कई तरह के किरदार निभाने हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म से उनकी रुचि और बढ़ी है। 2026 मेरे लिए काफी पॉजिटिव लग रहा है। ओटीटी और नए प्लेटफॉर्म्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बदलाव को अपनाना ही समझदारी है। उस बदलाव में खुद को कैसे फिट करना है, यही असली टैलेंट है। जो भी बदलाव आ रहे हैं, वे अच्छे हैं। अब हम कहलाते हैं इंडिया के एक्टर पैन इंडिया फिल्मों पर सवाल के जवाब में मुग्धा गोडसे ने कहा कि मूवीज का पैन इंडिया होना बहुत अच्छी बात है। अब आप चाहे मुंबई में काम करें या साउथ में, फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में हम सिर्फ किसी एक इंडस्ट्री के नहीं, बल्कि इंडिया के एक्टर कहलाते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त कोषाध्यक्ष–भाजपा (राजस्थान) डॉ. श्याम अग्रवाल, गोल्डन डिवाइन क्रिएशन्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक सीएस अंशुल जैन, एनएस पब्लिसिटी के प्रबंध निदेशक जे.डी. माहेश्वरी, आई कैन फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट, हाइपएज मीडिया ग्रुप के सीईओ गौरव गौतम सहित कई अवॉर्ड प्राप्तकर्ता, उद्योग जगत के प्रमुख चेहरे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मौजूद रहे। महिला नेतृत्व और चुनौतियों पर पैनल डिस्कशन कार्यक्रम के दौरान एक विशेष पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया, जिसमें व्यवसाय में महिलाओं के सामने आने वाले अवसरों, चुनौतियों और उनसे निपटने के अनुभवों पर चर्चा हुई। इस सत्र में लैंगिक बाधाएं, कम प्रतिनिधित्व और महिलाएं क्यों उत्कृष्ट नेता होती हैं? जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। सेशन का संचालन पर्सेप्ट प्रोफाइल की वाइस प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल ने किया। पैनल में डॉ. गीता गुप्ता, डॉ. अरुणा अग्रवाल, चांदनी जैन और डॉ. रिनिता जैन ने अपने अनुभव साझा किए।

