बीकानेर में सलवार सूट पहनाकर बदमाशों का जुलूस निकाला:लूट- मारपीट के आरोपी थे; पुलिस बोली- यहां अपराध और अपराधियों की कोई जगह नहीं
लूट, मारपीट और पत्थरबाजी जैसे गंभीर मामलों में शामिल 5 आदतन बदमाशों का बीकानेर पुलिस ने बुधवार की दोपहर जुलूस निकाला। बदमाशों को महिलाओं के कपड़े पहनाए गए। उन्हें शहर के कई स्थानों पर घुमाया गया। जिले के कोटगेट थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य यह संदेश देना है कि लगातार अपराध में शामिल रहने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। थानाधिकारी के अनुसार- पांचों बदमाशों की लंबे समय से तलाश थी। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करते ही शहर में कानून का डर, आमजन में सुरक्षा का भरोसा का ध्येय रखते हुए जुलूस निकालने का फैसला किया गया। बदमाशों को सलवार सूट और चुन्नी पहनाकर जुलूस निकाला गया। इस दौरान बदमाश चुन्नी से अपना मुंह छिपाते हुए दिखाई दिए। थानाधिकारी ने कहा कि शहर में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी। पहले देखिए बदमाशों की 2 तस्वीर इन पांच बदमाशों का निकाला जुलूस 3 किलोमीटर तक पैदल घुमाया दोपहर करीब 2 बजे पांचों बदमाशों को कोटगेट थाना क्षेत्र से करीब 3 किलोमीटर तक पैदल चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों और लोगों की भीड़ भी मौजूद रही। लोगों ने बदमाशों के जुलूस को देखा तो पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जुलूस के दौरान सीओ सिटी अनुज डाल, कोटगेट थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा करने और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
बीकानेर पुलिस ने जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त और संदेशात्मक कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर साफ संदेश दिया है। कोटगेट थाना पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त पांच आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर महिलाओं के कपड़े पहनाकर शहर में जुलूस के रूप में घुमाया। कोटगेट थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर सार्वजनिक रूप से शहर के प्रमुख इलाकों में घुमाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना था कि नारी सम्मान से खिलवाड़ करने और लगातार अपराध में संलिप्त रहने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। गंभीर मामलों में रहे हैं शामिल आरोपी गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी आर्म्स एक्ट, मारपीट, हत्या के प्रयास, धमकी, घरों में पत्थरबाजी और छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे। पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनको पहनाएं महिलाओं के कपड़े, निकाला जुलूस आजाद उर्फ कलवा पुत्र कायम (उम्र 21 वर्ष), निवासी मदरसे का मोहल्ला, हुसैनी मस्जिद के पीछे, चौखुटी जावेद उर्फ मच्छी पुत्र कालू (उम्र 19 वर्ष), निवासी पठानों का मोहल्ला, फड़ बाजार बीकानेर: समीर खान उर्फ शेरू पुत्र राजू खान (उम्र 21 वर्ष), निवासी हुसैनी मस्जिद के पास, चौखुटी फाटक, पुलिस थाना कोटगेट कार्तिक मेहता पुत्र संजीव मेहता (उम्र 21 वर्ष), निवासी शेयर भवन के पीछे, कमला कॉलोनी मजिद पुत्र निसार शहर में कानून का डर, आमजन में सुरक्षा का भरोसा जुलूस के दौरान सीओ सिटी अनुज डाल, कोटगेट थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के मन में कानून का भय पैदा करने और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस का स्पष्ट संदेश बीकानेर पुलिस का कहना है कि शहर में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।