उदयपुर की झील में म्यूजिकल-फाउंटेन की धुन पर थिरकते टूरिस्ट:देशभक्ति और राजस्थानी गानों से सजेगी शाम, 'हैपनिंग' टूरिस्ट स्पॉट बनाया
| Retrui News | Retrui
उदयपुर की झील में म्यूजिकल-फाउंटेन की धुन पर थिरकते टूरिस्ट:देशभक्ति और राजस्थानी गानों से सजेगी शाम, 'हैपनिंग' टूरिस्ट स्पॉट बनाया
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
झीलों की नगरी उदयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल फतह सागर झील के बीच स्थित नेहरू गार्डन में अब पर्यटकों को एक नया और रोमांचक अनुभव मिल रहा है। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की ओर से नेहरू गार्डन में स्थापित डायनामिक लेमिनार फाउंटेन बनकर तैयार हो गया है। फाउंटेन की रंग-बिरंगी रोशनी और संगीत की लहरों पर पर्यटक झूमने को मजबूर हैं। खास बात यह है कि यहां केवल फाउंटेन ही नहीं, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों का संगम भी देखने को मिलेगा। आठ गानों पर थिरकेंगी जलधाराएं इस म्यूजिकल फाउंटेन की सबसे खास बात इसका म्यूजिक सलेक्शन है। फाउंटेन के साथ 8 तरह के गाने बजाए जाएंगे, जिनमें देशभक्ति गीत जो दर्शकों में जोश भर देंगे वहीं राजस्थानी लोक संगीत मेवाड़ की माटी की खुशबू बिखेरेंगे। इसके अलावा अंग्रेजी और पंजाबी गाने युवाओं और विदेशी पर्यटकों को जोश से सरोबार करेंगे। फाउंटेन के साथ जय हो,तेरी मिट्टी में मिल जावा,दमादम मस्त कलंडर, मिठो लागे, थारी शरारत सब जानू में चौधरी, द नाइट स्काई और पावर ऑफ लव वाले गाने बजेंगे। 639 लाख की लागत से बने ये फव्वारे समय से 4 महीने पहले तैयार फाउंटेन सिस्टम यूडीए की अभियांत्रिकी विंग के डायरेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि इस परियोजना को पूर्ण करने समय अप्रैल 2026 में था लेकिन पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण के निरंतर फॉलो अप पर निर्माण एजेंसी ने काम में तेजी दिखाते हुए समय से लगभग 4 माह पहले ही पूरा कर लिया। अभी रोजाना पर्यटकों के लिए म्यूजिकल फाउंटेन शुरू कर दिए गए है। पर्यटकों का बढ़ता आकर्षण सर्दियों के इस टूरिस्ट सीजन के चलते नेहरू गार्डन में दिन और शाम, दोनों समय पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रंग-बिरंगी लाइटों, आधुनिक फाउंटेन तकनीक और पसंदीदा गानों के मेल ने नेहरू गार्डन को उदयपुर का सबसे 'हैपनिंग' टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है। वीडियो : ताराचंद गवारिया
झीलों की नगरी उदयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल फतह सागर झील के बीच स्थित नेहरू गार्डन में अब पर्यटकों को एक नया और रोमांचक अनुभव मिल रहा है।
.
उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की ओर से नेहरू गार्डन में स्थापित डायनामिक लेमिनार फाउंटेन बनकर तैयार हो गया है। फाउंटेन की रंग-बिरंगी रोशनी और संगीत की लहरों पर पर्यटक झूमने को मजबूर हैं। खास बात यह है कि यहां केवल फाउंटेन ही नहीं, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों का संगम भी देखने को मिलेगा।
शाम को नेहरू पार्क में फाउंटेन का नजारा इस तरह का रहेगा।
आठ गानों पर थिरकेंगी जलधाराएं
इस म्यूजिकल फाउंटेन की सबसे खास बात इसका म्यूजिक सलेक्शन है। फाउंटेन के साथ 8 तरह के गाने बजाए जाएंगे, जिनमें देशभक्ति गीत जो दर्शकों में जोश भर देंगे वहीं राजस्थानी लोक संगीत मेवाड़ की माटी की खुशबू बिखेरेंगे। इसके अलावा अंग्रेजी और पंजाबी गाने युवाओं और विदेशी पर्यटकों को जोश से सरोबार करेंगे। फाउंटेन के साथ जय हो,तेरी मिट्टी में मिल जावा,दमादम मस्त कलंडर, मिठो लागे, थारी शरारत सब जानू में चौधरी, द नाइट स्काई और पावर ऑफ लव वाले गाने बजेंगे।
जगमग आईलैंड नेहरू पार्क।
639 लाख की लागत से बने ये फव्वारे
यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि नेहरू गार्डन की मौजूदा वाटर बॉडीज की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इनकी विशेष डिजाइन तैयार की गई। इस प्रोजेक्ट में 639 लाख रुपये खर्च हुए। अगले 5 वर्षों के लिए इसका संचालन एवं रखरखाव इसी कंपनी का होगा।
इस सिस्टम में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है, जिसमें डिजिटल डायमंड जेट, डिजिटल वीडियो जेट, पिकॉक ग्रुप जेट, मिस्ट फाउंटेन ,चेसिंग जेट, सेंटर जेट, बबलर जेट, फ्लावर जेट, जैली फिश फाउंटेन, टॉल जेट आर्चिंग जेट, इनवर्ड क्राउन इफेक्ट लगाए है।
पूरे गार्डन में 6 जगह म्यूजिक फाउंटेन लगाए गए है जिससे पर्यटक पूरे गार्डन में कही भी हो वो इसका आनंद ले पाए। अभी शाम को सूर्यास्त के बाद रोजाना 15 मिनिट के दो शो चलाए जा रहे है। आगे इसे फाइनल में आधे घंटे का एक पूरा शो करने का प्लान है।
नेहरू पार्क में फाउंटेन से निकलती जलधारा।
समय से 4 महीने पहले तैयार फाउंटेन सिस्टम
यूडीए की अभियांत्रिकी विंग के डायरेक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि इस परियोजना को पूर्ण करने समय अप्रैल 2026 में था लेकिन पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण के निरंतर फॉलो अप पर निर्माण एजेंसी ने काम में तेजी दिखाते हुए समय से लगभग 4 माह पहले ही पूरा कर लिया। अभी रोजाना पर्यटकों के लिए म्यूजिकल फाउंटेन शुरू कर दिए गए है।
नेहरू पार्क।
पर्यटकों का बढ़ता आकर्षण
सर्दियों के इस टूरिस्ट सीजन के चलते नेहरू गार्डन में दिन और शाम, दोनों समय पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रंग-बिरंगी लाइटों, आधुनिक फाउंटेन तकनीक और पसंदीदा गानों के मेल ने नेहरू गार्डन को उदयपुर का सबसे 'हैपनिंग' टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है।