जयपुर में अजमेर रोड पर फिर लगी भीषण आग:जेसीबी के वर्कशॉप में हादसा, यहीं पर एलपीजी टैंकर में हुआ था ब्लास्ट
जयपुर में जेसीबी के वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। वर्कशॉप समेत आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वर्कशॉप के बगल में डी मार्ट और धराव स्कूल है। कुछ ही दूरी पर तीन पेट्रोल पंप है। सुरक्षा को देखते हुए अजमेर रोड पर एक लेन के वाहनों को रोक दिया गया और पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया गया। घटना के दौरान वर्कशॉप के परिसर में 80 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। आग लगते ही लोगों ने बाहर भागकर जान बचाई। 12 लोगों को सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू किया। वर्कशॉप में रखा फर्नीचर, टायर्स, डॉक्यूमेंट, 5000 लीटर केमिकल, ग्रीस, तेल, कुछ जेसीबी मशीन और पार्ट्स जलकर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि 5 किमी दूर से धुएं के गुबार दिख रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात करीब 10 बजे एक बार फिर से वर्कशॉप के एक हिस्से में आग लग गई । जिसे वहां मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत बुझा दिया। वहीं देर रात तक रुक-रुककर केमिकल और ऑयल के ड्रम में जलते रहे। घटना सोमवार शाम भांकरोटा थाना क्षेत्र में अजमेर रोड स्थित महापुरा मोड़ के पास राजेश मोटर्स के जेसीबी वर्कशॉप की है। गौरतलब है कि यहीं पर एलपीजी टैंकर में भीषण ब्लास्ट हुआ था। पहले देखिए घटना की 5 तस्वीरें कर्मचारियों ने बाहर भागकर जान बचाई थानाप्रभारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया- भांकरोटा इलाके में अजमेर रोड पर जेसीबी कंपनी है। इसके एक हिस्से में जेसीबी का वर्कशॉप बना हुआ है। यहां शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। देखते-देखते ही धुंए गुबार के साथ ही आग ने विकराल रूप ले लिया। जेसीबी कंपनी परिसर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाहर भागकर जान बचाई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने फायर सिस्टम का यूज कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बढ़ते देख पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही भांकरोटा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। आग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, 11 जिंदा जले:ट्रक की टक्कर से आग लगी, 200 फीट ऊंची लपटें उठीं; बचने का मौका नहीं मिला